14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन से लेकर एयरपोर्ट तक पर तीसरी नजर

जंकशन से लेकर एयरपोर्ट तक पर तीसरी नजर- चुनाव और त्योहार को देखते हुए अलर्ट जारी, बढ़ायी गयी सुरक्षा- पटना जंकशन पर सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने का दिया गया प्रस्ताव- एयरपोर्ट पर 23 अतिरिक्त सीआइएसएफ जवानों की लगी ड्यूटीआनंद तिवारी, पटनाराजधानी के ए ग्रेड रेलवे स्टेशन पटना जंकशन समेत राजेंद्रनगर टर्मिनल और जेपी एयरपोर्ट पर त्योहारी […]

जंकशन से लेकर एयरपोर्ट तक पर तीसरी नजर- चुनाव और त्योहार को देखते हुए अलर्ट जारी, बढ़ायी गयी सुरक्षा- पटना जंकशन पर सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने का दिया गया प्रस्ताव- एयरपोर्ट पर 23 अतिरिक्त सीआइएसएफ जवानों की लगी ड्यूटीआनंद तिवारी, पटनाराजधानी के ए ग्रेड रेलवे स्टेशन पटना जंकशन समेत राजेंद्रनगर टर्मिनल और जेपी एयरपोर्ट पर त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन ने दीपावली से लेकर छठ तक अलर्ट जारी किया है. इस दौरान न सिर्फ आरपीएफ और जीआरपी के जवान सर्चिंग करेंगे, बल्कि कुल 32 सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जायेगी. पटना जंकशन से रोजाना 250 से अधिक एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और लोकल ट्रेनों का आना-जाना होता है. यही हाल पटना एयरपोर्ट का है. यात्रियों की संख्या त्योहार के मौसम में तीन गुने से भी अधिक हो जाती है. इसमें भीड़ का फायदा उठाते हुए अपराधी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. इसी को देखते हुए रेलवे व एयरपोर्ट प्रबंधन ने सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है.सीसीटीवी में दिखेगी कहां है अधिक भीड़पटना जंकशन के सभी दस प्लेटफॉर्म या फिर टिकट बुकिंग काउंटर जिस भी जगह पर सीसीटीवी कैमरे में अधिक भीड़ दिखेगी, रेल पुलिस के जवान वहां पर जाकर तैनात हो जायेंगे. इसी क्रम में समय-समय पर विभिन्न रुटिन जांच भी चलती रहेगी. इस बीच जरा-सा भी संदेह अगर होता है, तो संबंधित व्यक्ति को थाने में लाकर पूछताछ भी की जा सकती है.जंकशन पर अभी 32 कैमरे कर रहे हैं कामपटना जंकशन पर फिलहाल करीब 32 कैमरे काम कर रहे हैं. जंकशन पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के लिए रेल पुलिस ने करीब 43 नये सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव पूर्व मध्य रेल के जोन हेड क्वार्टर में भेजा है. प्रस्ताव के आते ही जंकशन पर कैमराें की संख्या बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा भी बढ़ायी जायेगी.एयरपोर्ट पर बढ़ेंगे 23 अतिरिक्त जवानजयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर 23 अतिरिक्त सीआइएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है. चुनाव और त्योहार को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. इनमें से कुछ जवान को कोलकाता और कुछ को दिल्ली से लाया गया है. सभी अतिरिक्त जवान छठ पूजा तक तैनात रहेंगे.अभी हैं ये कमियांमॉडल स्टेशन होने के बाद भी यहां बैग स्कैन मशीन नहीं लगायी गयी है, जबकि लंबे समय से लाबिंग बैग स्कैनर मशीन लगाने की मांग चल रही है. अगर मशीन लग जाती है, तो किसी भी यात्री का बैग बिना स्कैन कर बाहर या फिर अंदर नहीं आ जा सकेगा. अधिकारी वर्जनपटना जंकशन पर यात्री सुविधा को बढ़ाने के लिए रेल प्रशासन अधिक जोर दे रहा है. छठ और दीपावली में यात्री सुरक्षा को देखते हुए पटना जंकशन पर अलर्ट जारी किया गया है. इसमें अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. – पीएन मिश्रा, रेल एसपी\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें