लालू और नीतीश ने युवाओं के भविष्य के साथ किया खिलवाड़ : चिराग अपनी रोजी-रोटी, मजदूरी के लिए दूसरे प्रदेशों में दर–दर के ठोकरें खाते रहे हैं युवाप्रतिनिधि, फतुहा लोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान ने कहा कि लालू और नीतीश युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने पिछले 25 वर्षो में प्रदेश के युवाओं को पलायन के लिए मजबूर कर दिया. इसके चलते बिहार के युवा 25 वर्षों तक दूसरे प्रदेशों में अपनी रोजी-रोटी, मजदूरी के लिए दर–दर के ठोकरें खाते रहे हैं. वे रविवार को फतुहा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी सत्येन्द्र कुमार सिंह के पक्ष में सदहपुरा मध्य विद्यालय के प्रांगण में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई उच्च शिक्षण संस्थान नहीं है, जिसके कारण प्रदेश के युवा दूसरे प्रदेशों में शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं और वहां उनको अपमानित किया जाता है, बावजूद ये नेता कुछ नहीं बोलते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में अपने हक के लिए आवाज उठाने वाले शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं पर लाठी बरसायी गयी. आजादी के 68 साल बाद तक प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, पानी, जैसी मूलभूत समस्याओं से प्रदेश की जनता जूझ रही है, जबकि 68 सालों में 43 वर्ष कांग्रेस, 15 वर्ष लालू यादव एवं दस वर्ष नीतीश कुमार ने राज किया. महागंठबंधन की हार से चिंतित हो गये हैं : चिराग पासवान ने लालू यादव के पुत्रों पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि जब लालू जी जब अपने पुत्र को नहीं पढ़ा सके, तो राज्य के युवाओं को क्या शिक्षा देंगे. उनके दोनों पुत्रों के उम्र के विवाद पर कहा कि अब तो हमें समझ में नहीं आता है कि वे दोनों मुझसे छोटे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा छोटा कौन हैं, यह हमें पता नहीं. उन्होंने फतुहा हाई स्कल में आयोजित लालू की सभा में पत्रकारों के साथ किये गये दुर्व्यवहार की भी निंदा करते हुए कहा कि लालू जी की यह पुरानी आदत है और महागंठबंधन की हार से चिंतित हो गये हैं. सभा की अध्यक्षता दलित सेना के जिलाध्यक्ष दिलीप पासवान ने की. सभा को लोजपा प्रत्याशी सत्येन्द्र कुमार सिंह, ओम शांति सिंह, श्याम बाबू यादव, राजबल्लभ यादव, व्यास राय, कमलेश पासवान, भाजपा नेता वरूण सिंह आदि ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
लालू और नीतीश ने युवाओं के भवष्यि के साथ किया खिलवाड़ : चिराग
लालू और नीतीश ने युवाओं के भविष्य के साथ किया खिलवाड़ : चिराग अपनी रोजी-रोटी, मजदूरी के लिए दूसरे प्रदेशों में दर–दर के ठोकरें खाते रहे हैं युवाप्रतिनिधि, फतुहा लोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान ने कहा कि लालू और नीतीश युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने पिछले 25 वर्षो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement