इंस्टीच्यूट संचालक निकला चोर गिरोह का सरगना- पत्रकार नगर पुलिस ने ण्मआइजी सेक्टर से किया गिरफ्तार, आवास से एलइडी टीवी, लैपटॉप, मोबाइल व अन्य चोरी का सामान बरामदसंवाददाता, पटना पत्रकार नगर पुलिस ने एमआइजी में छापेमारी कर चोरों के सरगना प्रभात रंजन उर्फ प्रकाश उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है. वह टाइपिंग इस्टीट्यूट का संचालक भी है और एमआइजी सेक्टर में ही संस्था चलाता है. दिन में इंस्टीट्यूट चलाना और रात में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ घरों में चोरी करना उसका काम हो गया था. वह मूल रूप से नालंदा के लहेरी थाने के पहाड़ी बगीचा का रहनेवाला है. हालांकि वह कई वर्षों से एमआइजी में ही किराये के मकान में रहता था. उसके फ्लैट से पुलिस ने चोरी के लैपटॉप, एलइडी टीवी, आधा दर्जन मोबाइल फोन, कपड़े, जेवरात, मास्टर चाबी व अन्य सामान बरामद किये गये हैं. पहले भी जेल जा चुका है सरगनाबताया जाता है कि इंस्टीट्यूट संचालक व सरगना प्रभात वर्ष 2009 में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. कंकड़बाग पुलिस भी उसे खोज रही थी. टाइपिंग इंस्टीट्यूट चलाने के कारण उसे कोई पकड़ नहीं पा रहा था. पुलिस सूत्रों की मानें तो पत्रकार नगर और कंकड़बाग इलाकों में वह चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पकड़े जाने के बाद उसने पुलिस को बताया कि उसके गिरोह में सात और सदस्य शामिल हैं. उन सभी के नामों की जानकारी पुलिस को हो चुकी है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.गिरोह की महिलाएं करती थीं रेकी गिरोह का सरगना काफी शातिर है और उसके गिरोह में पहले महिलाएं भी शामिल हैं. वह महिलाओं को घरों में दाई का काम करने के लिए भेजता था और फिर उससे घर के अंदर की सारी जानकारी ले लेता था. पूरी तरह रेकी कराने के बाद वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था. घटना के अगले दिन दाई भी गायब हो जाती थी. इस तरह उसने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस को पहले भरमाया, फिर स्वीकाराइन दिनों पटना पुलिस सफेदपोश चोरों को पकड़ रही है. गर्दनीबाग व गांधी मैदान थाना पुलिस ने वैसे चोरों को पकड़ा था, जो घरों में छोटी-मोटी चोरियां करते थे. इन लोगों की खास बात यह थी कि ये लोग दिन में टेंपो चलाते थे और फिर रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. टेंपो चलाने के कारण पुलिस भी शक नहीं कर पाते थे. पत्रकार नगर में पकड़े गये चोर प्रभात रंजन को भी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ा. पुलिस को उसके द्वारा गिरोह चलाने की जानकारी पहले हो चुकी थी, लेकिन पुलिस के पास कोई ऐसा पुख्ता साक्ष्य नहीं था कि सीधे हाथ डाल दे. पकड़े जाने के बाद भी वह पुलिस को भरमाता रहा, लेकिन उसके पास से जितने भी सामान बरामद किये गये, उसके वह कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया और अंत में अपने दोष को स्वीकार कर लिया.
BREAKING NEWS
इंस्टीच्यूट संचालक निकला चोर गिरोह का सरगना
इंस्टीच्यूट संचालक निकला चोर गिरोह का सरगना- पत्रकार नगर पुलिस ने ण्मआइजी सेक्टर से किया गिरफ्तार, आवास से एलइडी टीवी, लैपटॉप, मोबाइल व अन्य चोरी का सामान बरामदसंवाददाता, पटना पत्रकार नगर पुलिस ने एमआइजी में छापेमारी कर चोरों के सरगना प्रभात रंजन उर्फ प्रकाश उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है. वह टाइपिंग इस्टीट्यूट का संचालक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement