खाना-पीना भी है जरूरीदशहरे में घूमने के दौरान स्ट्रीट फूड का भी ले सकते हैं मजालाइफ रिपोर्टर पटनाअगर आप दशहरा में घूमने जाते हैं और आपको जोरों की भूख सताती है और लगे कि कुछ चटपटा लजीज व्यंजन खाया जाये, तो आप इन जगहों पर परिवार और दोस्तों के साथ लुत्फ उठा सकते हैं. आइए आपको पटना के कुछ चंद मशहूर जगहों पर ले चलते हैं.चाइनीज फूड यदि आप चाइनीज फूड के दीवाने हैं, तो आप मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स की तरफ रुख कर सकते हैं. यहां आपको बहुत सारे चाइनीज व्यंजन मिल जायेंगे, जिनमें चाऊमिन, बोनलेस, मंचूरियन, मुगलई, कॉफी मशहूर है़ यहां के फुडिज स्टॉल में आप लजीज बिरयानी भी चख सकते हैं. बंजारा और चाइनीज विंडो का सूप भी काफी मशहूर है़चाट यदि आप चाट के शौकिन हैं, तो आप अशोक राजपथ के पटना मार्केट जा सकते हैं. यहां आपको विभिन्न प्रकार के चाट का मजा मिल जायेगा. जैसे-पापड़ी चाट, टिक्की चाट, समोसा चाट आदि.लस्सी अगर आप गरमी से परेशान हो गये हों और कुछ ठंडा पीना चाहते हों, तो कोल्ड ड्रिंक्स से दूर और सेहत के लिए फायदेमंद लस्सी पी सकते हैं. यह आपको महेंद्रू में कई जगहों पर उपलब्ध होता है. यहां की लवली लस्सी बहुत मशहूर है़भेलपुरीअगर आप भेलपुरी के शौकिन हैं, तो हथुआ माकेट जा सकते हैं. यहां आपको मुंबई का फेमस भेलपुरी अासानी से मिल जायेगा़बटाटापुरीबटाटापुरी के शौकीन लोगों के लिए खेतान मार्केट बेस्ट ऑप्सन है. यहां आपको कई वैराइटी के बटाटापुरी आसानी से मिल जायेंगे.कटलेट और समोसेयदि आप कटलेट और समोसे के शौकीन हैं, तो फ्रेजर रोड विशाल मेगामार्ट के नजदीक जाकर इनका लुत्फ उठा सकते हैं.लिट्टी-चोखाअगर आप बिहारी व्यंजन के काफी शौकिन हैं, तो आप बेली रोड पंचरूपी हनुमान मंदिर के समीप जाकर अपनी भूख मिटा सकते हैं.मलाई-राबड़ीमलाई-राबड़ी के शाैकिन लोगों के लिए पटना सिटी चौक सबसे बेहतर जगह है. यहां की मलाई-राबड़ी सालों भर लोगों की पसंदीदा होती है.
BREAKING NEWS
खाना-पीना भी है जरूरी
खाना-पीना भी है जरूरीदशहरे में घूमने के दौरान स्ट्रीट फूड का भी ले सकते हैं मजालाइफ रिपोर्टर पटनाअगर आप दशहरा में घूमने जाते हैं और आपको जोरों की भूख सताती है और लगे कि कुछ चटपटा लजीज व्यंजन खाया जाये, तो आप इन जगहों पर परिवार और दोस्तों के साथ लुत्फ उठा सकते हैं. आइए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement