हमें विकास करनेवाली सरकार चाहिएमगध महिला कॉलेज में बिहार चुनाव पर हुई चर्चालाइफ रिपाेर्टर पटना हर तरफ चुनावी की चर्चा है. अबकी बार किसकी बनेगी सरकार और कौन होगा सत्ता पर काबिज? किस आधार पर देना चाहिए वोट? अच्छी सरकार कौन बनायेगा? कौन बनेगा अगला सीएम? इन सभी बातों को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. महिला कॉलेजों में इस तरह की चर्चा हो रही है. मगध महिला कॉलेज में भी छात्राओं को ऐसी ही चर्चा करते देखा गया. जानते हैं कि आखिर कौन क्या कह रहा है?चुनाव को लेकर मेरे मन में भी काफी उत्सुकता है. अब की बार किसकी बनेगी सरकार, इसी का इंतजार है, लेकिन मेरी समझ से जो सरकार बनेगी, उसे विकास पर ध्यान देना चाहिए. बिहार की जनता इस बार विकास के आधार पर ही वोट देगी, ऐसा मेरा विश्वास है.स्मितिपहले मुझे चुनाव के प्रति कुछ खास लगाव नहीं था. इतना ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं लेती थी, लेकिन इधर कुछ दिनों से चुनाव को लेकर काफी उत्सुकता हो गयी है. अभी की सरकार से मुझे कोई परेशानी नहीं है. पिछले कुछ वर्षों बिहार में काफी बदलाव हुआ है.निशामैं पहली बार वाेट दूंगी, काफी खुश हूं. मुझे तो लगता है कि जिसकी सरकार केंद्र में है, यदि वही सरकार यहां भी बनी तो उससे राज्य को ज्यादा लाभ मिलेगा. फिर भी सबका अलग-अलग मत है. बस वोट देते समय विकास के मुद्दों को ध्यान में रखने की जरूरत है. मधुपार्टी चाहे जो भी जीते, आम आदमी के हित में काम करे, यही अपेक्षा है. चुनाव के वक्त लाेगों में जागरूकता पैदा की जाती है. हर पार्टी अपनी प्रचार-प्रसार करती है, लेकिन मुद्दा की बात यह है कि केवल बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं. कोई कुछ करता ही नहीं है. श्वेताइस बार के चुनाव से बहुत उम्मीदें हैं. अब तो बस सही समय का इंतजार है. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार उस पार्टी की सरकार बनेगी जो पिछले कुछ समय से बेहद लोकप्रिय हो गयी है और जिसका लगभग हर राज्य में डंका बज रहा है. चुनाव का बेसब्री से इंतजार है.पूजामैं पहली बार वाेट दूंगी, काफी खुश हूं. खुशी इस बात की है कि अपनी आनेवाली सरकार के लिए मैं भी अपना मत रखूंगी. वैसे तो यहां पहले ही कुछ लोग सरकार में रह चुके हैं. इस बार किसी तीसरे को भी मौका मिलना चाहिए. बिहार की जनता बदलाव चाहती है.अंजलिहर किसी काे अपनी बात रखने का हक है. वर्तमान सरकार के समय में काफी बदलाव आया है. आज बिहार में जो कुछ भी डेवलपमेंट हुआ है, वह वर्तमान सरकार के कारण ही हुआ है. बिहार की हालत में जो सुधार हुआ है, सुधार की वजह प्रकिया जारी रहनी चाहिए.रितिकाहर तरफ चुनाव को लेकर बातें हाे रही हैं. फ्रेस्टिवल से ज्यादा चुनाव का असर हो गया है. पहले तो मुझे पॉलिटिक्स से कुछ खास लगाव नहीं था, लेकिन अब काफी मजा आता है. घर, कॉलेज हर जगह बस चुनावी वातावरण ही है. चुनाव काेई भी जीते, विकास जरूरी है.रोमा
हमें विकास करनेवाली सरकार चाहिए
हमें विकास करनेवाली सरकार चाहिएमगध महिला कॉलेज में बिहार चुनाव पर हुई चर्चालाइफ रिपाेर्टर पटना हर तरफ चुनावी की चर्चा है. अबकी बार किसकी बनेगी सरकार और कौन होगा सत्ता पर काबिज? किस आधार पर देना चाहिए वोट? अच्छी सरकार कौन बनायेगा? कौन बनेगा अगला सीएम? इन सभी बातों को लेकर हर तरफ चर्चा हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement