17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशासन लाने के लिए हो रहा बिहार का चुनाव : रवि शंकर प्रसाद

भाजपा बोली : तीश अवसरवादी राजनीति की पराकाष्ठा पर पटना : केंद्रीय संचार एवं सूचना प्राद्यौगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अवसरवादी राजनीति की पराकाष्ठा पर है. जिस नेता ने उन्हें बनाया, उसके साथ भी उन्होंने अच्छा व्यवहार नहीं किया. इसका उदाहरण जाॅर्ज फर्नांडिस है. […]

भाजपा बोली : तीश अवसरवादी राजनीति की पराकाष्ठा पर
पटना : केंद्रीय संचार एवं सूचना प्राद्यौगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अवसरवादी राजनीति की पराकाष्ठा पर है. जिस नेता ने उन्हें बनाया, उसके साथ भी उन्होंने अच्छा व्यवहार नहीं किया. इसका उदाहरण जाॅर्ज फर्नांडिस है.
कारगिल युद्ध के बाद 2004 में कांग्रेस ने ताबूत घोटाले की जांच करायी. इसमें जाॅर्ज को क्लिनचिट मिल गया, लेकिन वे इस मामले में जाॅर्ज साहब की बेगुनाही पर कुछ भी नहीं कहा. शनिवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से रविशंकर प्रसाद बातचीत कर रहे थे.
उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय भी थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि उनका चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, टू जी घोटाला, कोयला घोटाला व कामन वेल्थ घोटाला पर क्या कहना है?
कांग्रेस के बदनाम व भ्रष्टाचार पर वह चुप हैं. उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव सुशासन के लिए है. यह नौजवानों के आकांक्षा व अपेक्षा से जुड़ा है. इस चुनाव में दो ट्रेंड देखने को मिला. एक आस्था बनाम हताशा व दूसरा आकांक्षा व निराशा. बिहार की जनता नरेंद्र मोदी के साथ चलना चाहती है.
केंद्र में जब अटल जी की सरकार थी तो लालू प्रसाद विरोध करते थे. अब जव नरेंद्र मोदी की सरकार है तो लालू-नीतीश विरोध कर रहे हैं. लालू-नीतीश के प्रचार में विकास की कोई चर्चा नहीं होती. इनके पास विकास का कोई रोडमैप नहीं है. महंगाई पर उन्होंने कहा कि सिर्फ दाल महंगी हैं उस पर भी जल्द नियंत्रण हो जायेगा. लालू के मंच पर पंखा गिरने के सवाल पर कहा कि पहले वे कबूतर काटने की बात करते थे, अब उनके कार्यकर्ता की गलती से पंखा गिरा और हम पर आरोप लगा रहे तो हम जीत गये, वे हताश हैं.
इस मौके पर जदयू एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव त्रिलोचन पासवान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, अजफर शम्शी, योगेंद्र पासवान व संजय मयूख उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें