Advertisement
सोलर लाइट से रोशन होगा दियारा इलाका
बख्तियारपुर : अपने चुनाव प्रचार अभियान में शनिवार को बसपा प्रत्याशी अखिलेश कुमार जायसवाल ने प्रखंड के दियारा क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान काला दियारा, ग्यासपुर, रुपस महाजी व रूपस मरुआही सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी दियारा क्षेत्र में बिजली का […]
बख्तियारपुर : अपने चुनाव प्रचार अभियान में शनिवार को बसपा प्रत्याशी अखिलेश कुमार जायसवाल ने प्रखंड के दियारा क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान काला दियारा, ग्यासपुर, रुपस महाजी व रूपस मरुआही सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी दियारा क्षेत्र में बिजली का नहीं पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि यदि मुझे इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त होता है, तो हम दियारा क्षेत्र को सोलर लाइट से रोशन कर देंगे. बसपा प्रत्याशी ने दियारा क्षेत्र के लोगों को अार्सेनिकमुक्त स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध करायेंगे. दियारा क्षेत्र में चल रहे गंगा के कटाव का उपाय करने का भी वादा किया. मिथिलेश यादव, सुनील जायसवाल, राकेश सिंह, कमल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement