10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई मुहल्लों में घंटों बत्ती गुल

पटना: बुधवार को कहीं स्थानीय गड़बड़ी, तो कहीं मेंटेनेंस के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. राजीव नगर में शाम छह बजे बिजली गुल हुई, तो रात्रि के आठ बजे आयी. बेऊर इलाके में मेंटेनेंस कार्य किया गया, जिससे बेऊर और आसपास के इलाकों में तीन से चार घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. मेंटेनेंस […]

पटना: बुधवार को कहीं स्थानीय गड़बड़ी, तो कहीं मेंटेनेंस के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. राजीव नगर में शाम छह बजे बिजली गुल हुई, तो रात्रि के आठ बजे आयी. बेऊर इलाके में मेंटेनेंस कार्य किया गया, जिससे बेऊर और आसपास के इलाकों में तीन से चार घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. मेंटेनेंस पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति कर दी गयी.

नौ पर प्राथमिकी
उधर, बिजली चोरी को रोकने के लिए बुधवार को पेसू (पश्चिमी) क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की गयी, जिसमें नौ लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी व 9.21 लाख का जुर्माना भी लगाया गया.

पुनाईचक स्थित आरडी टावर अपार्टमेंट के ब्लॉक ‘ए’ में लिफ्ट में बिजली पोल से सीधा कनेक्शन किया गया था. अपार्टमेंट के सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ 4.49 लाख का जुर्माना लगाया गया है. अपार्टमेंट के पांचवें तल्ले पर एक फ्लैट में नकली मीटर लगाया गया था. फ्लैट के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ 1.36 लाख का जुर्माना भी लगाया गया. पेसू अधिकारियों ने बताया कि 292 उपभोक्ताओं पर 7.55 लाख का बिल बकाया था. उन सभी बिजली उपभोक्ताओं के घरों की बिजली काट दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें