एसएसपी व सिपाही फायरिंग के जुड़े हो सकते हैं तारफ्लैगएएसपी पर फायरिंग की घटना के बाद सिपाही फायरिंग मामले की खुली फाइल- नौ जून को गांधी मैदान थाने के छज्जुबाग में इसी अंदाज में मारी गयी थी सिपाही को गोली – सिपाही गोली कांड को डाल दिया गया था ठंडे बस्ते में, नहीं हुई थी किसी की गिरफ्तारी संवाददाता, पटना एएसपी राकेश कुमार व अंगरक्षक सुधीर कुमार पर हुई फायरिंग की जांच में भले ही पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली हो, लेकिन पुलिस जांच को आगे बढ़ाते हुए नौ जून को दो सिपाहियों पर हुई फायरिंग की फाइल खोल दी है. एसएसपी विकास वैभव के निर्देश पर पुलिस ने उस कांड का फिर से अनुसंधान शुरू किया है. चूंकि दोनों कांडों का नेचर एक जैसी है, ऐसी स्थिति में पुलिस को आशंका है कि संभव है कि अपराधी भी जुड़े हुए हों. नौ जून को हुई उस घटना में शामिल अपराधियों की तलाश पटना पुलिस ने तेज कर दी है. क्योंकि, जिस तरह से एएसपी राकेश कुमार व उनके बॉडीगार्ड पर फायरिंग की घटना हुई है, उसी प्रकार सिपाही शर्मा पासवान व शंभू पर फायरिंग हुई थी. एएसपी मामले में भी अपराधी वापस लौट कर आये थे और फिर घटना को अंजाम दिया था. इसके लिए फिर से छज्जुबाग, फ्रेजर रोड आदि इलाकों के सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज निकाला गया है. हालांकि रात होने के कारण इसका कोई विशेष लाभ पुलिस को नहीं मिला है. लेकिन, दोनों ही घटनाओं में काफी समानता है. इससे पुलिस यह मान कर चल रही है कि वही अपराधी एएसपी गोलीकांड में शामिल हो सकते हैं. उधर एएसपी फायरिंग मामले में अब तक पुलिस अपराधियों की पहचान नहीं कर पायी है. हालांकि दावा में पुलिस पीछे नहीं है. छज्जूबाग इलाके में ही हुई थी वारदातनौ जून को गांधी मैदान के सिपाही शर्मा पासवान व शंभु पर अपराधियों पर फायरिंग की थी. इसमें शर्मा पासवान को गोली लगी थी. हालांकि वे बाल-बाल बच गये थे. घटना के बाद कुछ दिनों तक पुलिस ने अनुसंधान किया था और फिर फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. दरअसल वह घटना भी छज्जुबाग इलाके में और देर रात हुई थी. वे उस इलाके में गश्ती कर रहे थे. इसी बीच बाइक पर सवार अपराधियों ने उन लोगों को बताया था कि उधर अपराध हो रहा है, इसलिए वे उधर जा कर देख लें. लेकिन, सिपाही उधर नहीं गये. इसके थोड़ी देर बाद फिर दोनों लड़के उधर से घूम के आये और उन पर फायरिंग करने लगे. इसमें शर्मा पासवान को गोली लगी थी.पिस्टल से की थी फायरिंग सिपाही पर गोली कांड मामले में भी पिस्टल से अपराधियों ने फायरिंग की थी और एएसपी पर भी पिस्टल से हमला किया गया था. वे अपराधी भी पल्सर पर सवार थे. इसके कारण पुलिस को आशंका है कि एएसपी फायरिंग मामले का तार उन लोगों से भी जुड़ा हो सकता है. एसएसपी ने की समीक्षा इस कांड को लेकर हो रहे अनुसंधान की एसएसपी विकास वैभव ने समीक्षा की. उनके कार्यालय कक्ष में एसटीएफ डीएसपी रमाकांत प्रसाद भी मौजूद थे. इस संबंध में एसएसपी ने बताया कि मामले का अनुसंधान जारी है और अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
एसएसपी व सिपाही फायरिंग के जुड़े हो सकते हैं तार
एसएसपी व सिपाही फायरिंग के जुड़े हो सकते हैं तारफ्लैगएएसपी पर फायरिंग की घटना के बाद सिपाही फायरिंग मामले की खुली फाइल- नौ जून को गांधी मैदान थाने के छज्जुबाग में इसी अंदाज में मारी गयी थी सिपाही को गोली – सिपाही गोली कांड को डाल दिया गया था ठंडे बस्ते में, नहीं हुई थी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement