पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद 15 मई को प्रस्तावित परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए सड़क मार्ग से परिवर्तन रथ लेकर विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे. वे दो मई को पटना में जिला प्रभारी व जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक में तैयारी की समीक्षा करेंगे.
तीन मई को संपतचक, गौरीचक होते हुए मसौढ़ी व जहानाबाद में आमसभा कर पुनपुन, परसा होते हुए पटना लौटेंगे. चार मई को हाजीपुर, लालगंज, गोरौल, सराय होते हुए पटना लौटेंगे. पांच मई को दनियावां, थरथरी होते हुए हिलसा, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर में आमसभा को संबोधित करने के बाद फतुहा होते हुए पटना लौटेंगे. छह मई को फुलवारीशरीफ, नौबतपुर, बिक्रम, दुल्हिन बाजार, पालीगंज, रनिया तालाब, कनपा, बिहटा व मनेर जायेंगे.
सात मई को वैशाली के जढ़ुआ, विदुपुर, चकसिकंदर होते हुए महनार में आमसभा करके जंदाहा होते हुए पटोरी में आमसभा करेंगे,फिर पटना वापस होंगे. उनके साथ प्रतिपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव व सांसद रामकृपाल यादव आदि रहेंगे. यह इसकी जानकारी प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी.