Advertisement
गुजरात का विकास मोदी जी को ही मुबारक : नीतीश कुमार
मोकामा : गुजरात के विकास मॉडल का सब्जबाग दिखा कर मोदी जी ने देश की जनता को झूठे सपने दिखाये हैं. गुजरात का विकास मोदी जी को ही मुबारक हो, जहां बच्चे कुपोषण और एनीमिया के शिकार होते हों और पूंजीपतियों का ही सिर्फ विकास होता हो. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा विधानसभा […]
मोकामा : गुजरात के विकास मॉडल का सब्जबाग दिखा कर मोदी जी ने देश की जनता को झूठे सपने दिखाये हैं. गुजरात का विकास मोदी जी को ही मुबारक हो, जहां बच्चे कुपोषण और एनीमिया के शिकार होते हों और पूंजीपतियों का ही सिर्फ विकास होता हो. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा विधानसभा अंतर्गत घोसवरी भोला स्थान में जदयू प्रत्याशी नीरज कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
सभा की अध्यक्षता घोसवरी प्रखंड अध्यक्ष प्रद्युमन महतो ने की. संचालन परशुराम पारस ने किया. इससे पहले जदयू नेता दिलीप पटेल, सरदार गुरुजीत सिंह, अरुण साहनी, धर्मराज प्रसाद, विश्वजीत, नंदू, मनोज राम सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह का स्वागत किया. नीतीश कुमार ने कहा कि दस वर्षों के शासनकाल में न्याय के साथ विकास किया गया. शहरों के साथ-साथ गांवों में भी सड़क, बिजली व स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया.
नीतीश ने कहा कि बिहार में 76 फीसदी आबादी किसानी पर निर्भर है और इसी को ध्यान में रख कर कृषि रोड मैप बनाया गया. उस विकास का कोई मतलब नहीं जो मानव कल्याणकारी नहीं हो, इसलिए बिहार में मानव विकास पर भी पूरा जोर दिया गया. सात निश्चय की चर्चा करते हुए कहा कि इस बार मौका मिला तो बच्चों को शिक्षित और हुनरमंद बनाया जायेगा.
नीतीश ने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी बतायें कि कितने राज्यों में माध्यमिक कक्षाओं में लड़के-लड़कियों की संख्या बराबर है. नीतीश ने प्रधानमंत्री पर बिहार को नीचा दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी यह नहीं बताते कि बिहार के लोगों के खाते में पंद्रह लाख कब आयेंगे. मोकामा विधानसभा चुनाव को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस बार मोकामा के चुनाव पर बिहार की नजर है.
चुनाव आने पर हर बार चर्चा होती थी कि वहां किसी खास को ही उम्मीदवार बनाना होगा, लेकिन इस बार आम कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया गया है. नीतीश ने कहा कि मोकामा की जनता ने हर बार उनको आशीर्वाद दिया है और इस बार भी देगी. सभा को रुदल राय, लखीसराय प्रत्याशी रामानंद मंडल, दिलीप पटेल, परशुराम पारस आिद ने संबोधित िकया. सरदार गुरुजीत सिंह, अरुण साहनी आदि ने संबोधित किया.
इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभा के दौरान नीरज कुमार द्वारा दिए गए नारे कलम और बंदूक की है जंग,आप रहेंगे किसके संग लिखे नारे वाली टोपियों को गौर से देखते और मुस्कुराते रहे. पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि दस वर्षों में बिहार में ऐतिहासिक विकास करने वाले नीतीश कुमार को घेरने के लिए भाजपा का पूरा कुनबा लग गया है, लेकिन भाजपा के मंसूबे सफल नहीं होंगे. प्रथम चरण के चुनाव से स्पष्ट हो गया है कि बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनेगी. इस चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बननी तय है और मोकामा को अपराधीमुक्त कर जनता इतिहास रचेगी.
बाहरी भागा, स्थानीय कार्यकर्ता को बनाया उम्मीदवार : नीतीश
बाढ़ : बाढ़ के विकास के लिए स्थानीय कार्यकर्ता मनोज कुमार को उम्मीदवार बनाया है, जबकि पिछली बार बाहरी को विधायक बनाया था वह भाग गया. सही कार्यकर्ता सब मंच पर साथ में हैं. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ विधानसभा के जदयू प्रत्याशी मनोज कुमार के पक्ष में सिकंदरा उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित जनसभा में कहीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि12वीं तक के छात्रों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि उनकी पढ़ाई बाधित नहीं हो सके. छात्रें को अंग्रेजी भी पढ़ना, बोलना सिखाया जायेगा. हुनर के जरिए युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराने की योजना बनायी जा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार में एनडीए चुनाव लड़ रही है अब पीएम बिहार के सीएम बनने के लिए राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं. अब आपको सोचना है कि बिहार को बिहारी चलाएगा कि बाहरी. इस मौके पर मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, शंकर सिंह, बागेश्वरी सिंह, महेश सिंह, विजय कुमार सिंह, अरुण कुमार, प्रसुन्न कुमार, देवेंद्र यादव, मोहम्मद इरशाद उल्लाह, राजीव कुमार चुन्ना आिद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement