लालू के दूल्हा अबकी बार कुंवारे रह जायेंगे : मोदीदिघवारा/बनियापुर/गड़खा. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को दिघवारा, बनियापुर व गड़खा की अपनी सभाओं में एक तरफ लालू व नीतीश पर हमला बोला, वहीं दूसरी तरफ कई वादे भी किये. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश परिवर्तन की बयार बह रही है. लालू प्रसाद के दूल्हा अबकी बार कुंवारे रह जायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में जो काम करेगा, वही बिहार पर राज करेगा. मोदी ने मंडल व कमंडल की राजनीति करनेवाले लालू प्रसाद परिवार के अलावा किसी का विकास नहीं कर सके. जो अपने बेटे को शिक्षित नहीं कर सकें, जो बिहार की 11 करोड़ जनता को कैसे शिक्षित कर पायेंगे? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता को घोखा देकर लालू प्रसाद से हाथ मिला लिया. उन्हें जनता इस बार सबक जरूर सिखायेगी.मोदी ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने के छह महीने के अंदर सोनपुर-दीघा रेल सह सड़क पुल चालू हो जायेगा. वहीं, महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पांच हजार करोड़ की लागत से फोरलेन पुल का निर्माण होगा और अगले साल दिसंबर तक प्रदेश के हर टोले में बिजली पहुंचा दी जायेगी. 50 हजार प्रतिभावान विद्यार्थियों को हर साल लैपटॉप और पांच हजार लड़कियों को पेट्रोल के साथ स्कूटी दी जायेगी.
BREAKING NEWS
लालू के दूल्हा अबकी बार कुंवारे रह जायेंगे : मोदी
लालू के दूल्हा अबकी बार कुंवारे रह जायेंगे : मोदीदिघवारा/बनियापुर/गड़खा. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को दिघवारा, बनियापुर व गड़खा की अपनी सभाओं में एक तरफ लालू व नीतीश पर हमला बोला, वहीं दूसरी तरफ कई वादे भी किये. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश परिवर्तन की बयार बह रही है. लालू प्रसाद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement