17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें तीन

पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीनफायरकर्मियों ने पंडालों का किया निरीक्षण प्रतिनिधिपटना सिटी. पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा से जुड़े मापदंड हैं कि नहीं, इसकी जानकारी लेने के लिए फायर ब्रिगेड पटना सिटी से टीम निकली. फायर अफसर रणजीत कुमार के नेतृत्व में निकली टीम प्रधान अग्निशमक राम अवध सिंह व […]

पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीनफायरकर्मियों ने पंडालों का किया निरीक्षण प्रतिनिधिपटना सिटी. पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा से जुड़े मापदंड हैं कि नहीं, इसकी जानकारी लेने के लिए फायर ब्रिगेड पटना सिटी से टीम निकली. फायर अफसर रणजीत कुमार के नेतृत्व में निकली टीम प्रधान अग्निशमक राम अवध सिंह व फायरमैन अर्जुन कुमार के साथ अन्य कर्मी थे. गुरुवार को टीम ने एक दर्जन से भी अधिक जगहों पर स्थल निरीक्षण किया. इस दरम्यान पूजा आयोजकों को सुरक्षा के मापदंड से जुड़े नोटिस भी दिये गये, ताकि उस अनुकूल तैयारी हो सके. लापता युवक मामले में भी तफतीश पटना सिटी. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरगांव में स्थित ज्ञान गंगा लाॅज में रहने वाला 19 वर्षीय मनीष कुमार उर्फ छोटू जो 12 तारीख से लापता है. उस मामले में भी पुलिस टीम राजेश सिंह उर्फ दिलखुश से पूछताछ कर रही है. बताते चलें कि लापता मनीष के भाई ज्योतिष कुमार ने अगवा की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया था. दर्ज मामले में पुलिस को भाई ने बताया कि नवादा के कासिमचक में रहने वाले राजेश सिंह उर्फ दिलखुश भी बहादुरपुर गांव में लाज में रह कर पढ़ाई करता है. उसी के साथ वो कपड़ा खरीदने गया. इसके बाद से लापता है. इस दरम्यान जब मनीष के संबंध में राजेश से पूछताछ की गयी, तो राजेश ने कहा कि मनीष को कपड़ा खरीदाने के बाद मुसल्लहपुर में छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें