अब एंड्रायड टीवी का है जमानालाइफ रिपोर्टर पटनाहाइटेक जमाने में अब घरों में लोग हाइटेक चीजें रखना पसंद करते हैं, क्योंकि अब स्मार्ट लोग खुद की तरह अपने घर को भी स्मार्ट लुक में ढालना चाहते हैं. इसलिए शहर में कई लोग अपने घर को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और गैजेट्स के साथ अपडेट करना चाहते हैं. ऐसे में बात फेस्टिवल की हो, तो लोगों के पास कई तरह के ऑप्शन आ जाते हैं, जिसमें किसी भी चीज को खरीदने में आसानी हो जाती है. इसलिए इस बार दुर्गापूजा के अवसर पर कई लोग एलइडी टीवी के बजाये स्मार्ट और एंड्रॉयड टीवी अपने घर ला रहे हैं, ताकि घर की रौनक और बढ़ती जाये. एंड्रॉयड टीवी इस बार का सबसे लेटेस्ट टीवी है, जो कम समय में ही मार्केट में अपनी जगह बना ली है. शायद यही वजह है कि यह नया टीवी कम समय में ही मार्केट में अपनी जगह बना ली है. इसलिए त्योहारों के मौके पर लोग एंड्रायड टीवी बुक करा रहे हैं. 69 हजार से लेकर 24 लाख तक की है टीवीबात जब लेटेस्ट गैजेट्स की हो, तो लोग इसके लिए महंगे से महंगे चीज खरीदने में भी देरी नहीं करते हैं. इसलिए अब कुछ लोग 24 लाख तक की टीवी खरीद रहे हैं. इसलिए एंड्रॉयड टीवी का अच्छी रिसपॉंस मिलने की वजह से सभी शोरूम में भी एंड्रॉयड में सभी साइज की टीवी मौजूद है. यहां 43 से लेकर 75 इंच तक की टीवी मिल रहे हैं, जो लोगों को आकर्षित कर रहे है. इस टीवी के बारे में टीवी विक्रेताओं ने बताया कि एंड्रायड टीवी की मांग बढ़ने लगी है. यह टीवी अप्रैल में लॉन्च हुआ था. इतने कम समय में ही लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है. यह थोड़ा महंगा है, लेकिन इसके फीचर्स और क्वालिटी के आगे लोग पैसा लगाने में परहेज नहीं कर रहे हैं. इसलिए दुर्गापूजा और दिवाली को देखते हुए इसकी बिक्री बढ़ते जा रही है. लोग कई दिनों पहले से एंड्रॉयड टीवी की बुकिंग करा रहे हैं.टीवी पर ले सकते हैं इंटरनेट का मजाएंड्रॉयड टीवी का क्रेज बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि इसमें कई ऐसे फिचर्स हैं, जो लोगों को टीवी खरीदने पर मजबूर कर रहा है. इस टीवी में लोग इंटरनेट भी यूज कर रहे हैं. मार्केट में स्मार्ट टीवी में काफी ऑप्शन है. सैमसंग, और एलजी ने एंड्रॉयड टीवी के कंपीटीशन में स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. इन टीवी की खास बात यह है कि ऐसे टीवी में इंटरनेट सर्फिंग का मजा ले सकते हैं. साथ ही इसे अपने स्मार्ट फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें मल्टी लिंग स्क्रीन ग्रुप कॉलिंग जैसे कई फिचर्स मौजूद है, जिसमें कई एक्सट्रा ऑप्शन है. इस बारे मेें टीवी विक्रेताओं का कहना है कि इस टीवी के साथ अपने फोन को कनेक्ट कर सकते हैं. इससे आपका फोन कहीं भी रहे आपके टीवी से कनेक्ट रहेगा, जो कोई भी मेसेज या फोन आने पर इंडीकेट करता है. इससे लोग टीवी देखते-देखते अपने इम्पोर्टेंट फोन का भी जानकारी ले सकते हैं. एक टीवी में दस स्मार्ट फोन कनेक्ट कर सकते हैं.बच्चों लिए वीडियो गेम भी बन सकता है टीवी इन दिनों टीवी देखने से ज्यादा बच्चों को वीडियो गेम खेलने की आदत होती हैै. इसलिए एंड्रॉयड टीवी अब बच्चों की भी चाहत बनते जा रही है. क्योंकि इसमें टीवी देखने के अलावा बच्चों को गेम खेलने के फेसलिटी भी मिल रही हैै. इसलिए सोनी जैसे ब्रांड ने एंड्रॉयड टीवी एंड्रॉयड टीवी ले कर आया है. इस टीवी में मोबाइल एप्लिकेशन को टीवी पर देखा कर और यूज किया जा सकता है. इसकेअलावा ऐसे टीवी में गूगल प्ले, वॉइस सर्च, गूगल कास्ट, सीरियल अब तक नोटीफाड़ ब्राविया म्यूजिक शेयरिंग, कैमरा एक्स प्रेटेक्शन प्रो टीवी साइड व्यू जैसे फिचर्स अवेलेबल है. इसमें फोटो शेयरिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग अवेलेबल है. साथ ही इसमें एंटी वाइरस भी है, जो कोई भी वायरल वाली फाइल को इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं. साथ ही इसमें 2 टेराबाइट का हार्डडिस्क भी लगा सकते हैं. इसके सारे फिचर्स लोगों को बहुत पसंद आ रही है. इस बारे में टीवी पसंद कर रहे सुषमिता और प्रिया कहती हैं कि मार्केट में जब बेस्ट ऑप्शन मिलता है, तो उसे खरीदने में ही भालायी है. क्योंकि लेटेस्ट गैजेस्ट के आगे पूराने मशीन फेल हो जाते हैं. टीवी के दामसैमसंग- 43 हजार से 24 लाख रुपये तकएलजी- 45 हजार से 4 लाख रुपये तकसोनी- 69 हजार से 16 लाख रुपये तक कोटइस त्योहार में ज्यादातर लोग स्मार्ट और एंड्रॉयड टीवी की बुकिंग हो रही है. क्योंकि लोगों को अब एंड्रॉयड टीवी ही पसंद आ रही है. वैसे, तो यहां 43 से 75 इंच की टीवी मौजूद है, लेकिन ज्यादातर लोग 55 इंच की टीवी खरीद रहे हैं. इसके लिए उन्हें लोन फैसिलीटी भी दी जा रही है. 75 इंच की टीवी ऑर्डर आने पर मंगाया जाता है. ये टीवी महंगी होती है.अनुज कुमार सिंह, जीएम, आदित्य विजन टीवी में काफी बदलाव आ रहा है. इसलिए लोगों को हर साल नये फीचर्स और नये मॉडल की टीवी देखने का मौका मिलता है. इसलिए मैं इस बार एंड्रॉयड टीवी खरीदने की सोच रहा हूं. क्योंकि इसके फीचर्स बहुत अच्छे हैं. कम दिनों में ही मेरे जैसे कई लोगों की पसंद बन गयी है. यह टीवी थोड़ा महंगा है, लेकिन फीचर्स के कारण लोग खरीद रहे हैं.रजनीश, बोरिंग रोडदुर्गापूजा के अवसर पर घर में कुछ नया गैजेट ले जाने का प्लान कर रहा था. ऐसे में एंड्रॉयड टीवी देखने को मिला. यह टीवी बाकि टीवी से अलग है. इसे हम कंप्यूटर की तरह भी यूज कर सकते हैं. इसलिए इस बार दुर्गापूजा के लिए बुक कर रहा हूं. इसका सबसे बड़ा खासियत इसमें इंटरनेट और हार्ड डिस्क लगाने की सुविधा है.अनीष, गर्दनीबाग
BREAKING NEWS
अब एंड्रायड टीवी का है जमाना
अब एंड्रायड टीवी का है जमानालाइफ रिपोर्टर पटनाहाइटेक जमाने में अब घरों में लोग हाइटेक चीजें रखना पसंद करते हैं, क्योंकि अब स्मार्ट लोग खुद की तरह अपने घर को भी स्मार्ट लुक में ढालना चाहते हैं. इसलिए शहर में कई लोग अपने घर को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और गैजेट्स के साथ अपडेट करना चाहते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement