पटना : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का तीन कार्यक्रम होगा़ अब राहुल गांधी का 26 व 29 अक्तूबर के अलावा दो नवंबर को कार्यक्रम होगा़ तीन दिन में उनकी कुल नौ चुनावी सभा होगी़
राहुल गांधी का 26 अक्तूबर को वाल्मीकिनगर, गोविंदगंज व रीगा में चुनावी सभा होना है़ इसके बाद 29 अक्तूबर को बेनीपट्टी, प्राणपुर व अररिया में प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे़ दो नवंबर को राहुल गांधी का किशनगंज, अमौर व कोढ़ा में कार्यक्रम होगा़ तीन दिन के कार्यक्रम में उनका तीन-तीन कुल नौ चुनावी सभा होगी़ पहले राहुल गांधी का दो दिन का कार्यक्रम था़ लेकिन प्रदेश कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी का एक दिन का कार्यक्रम और बढ़ाने का आग्रह किया था़