21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन ब्रह्चारिणी स्वरूप की पूजा-अर्चना

दूसरे दिन ब्रह्चारिणी स्वरूप की पूजा-अर्चना संवाददाता, पटना नवरात्र के दूसरे दिन बुधवार को मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्चारिणी देवी की पूजा-अर्चना हुई. सुबह से ही पूजा-पंडालों में मां दुर्गा की स्तुति हुई. मंत्रोच्चार, धूप दीप, शंख ध्वनि से पूरा माहौल भक्तिमय रहा. संध्या समय मां की आरती हुई. शक्ति पीठों में भी विशेष […]

दूसरे दिन ब्रह्चारिणी स्वरूप की पूजा-अर्चना संवाददाता, पटना नवरात्र के दूसरे दिन बुधवार को मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्चारिणी देवी की पूजा-अर्चना हुई. सुबह से ही पूजा-पंडालों में मां दुर्गा की स्तुति हुई. मंत्रोच्चार, धूप दीप, शंख ध्वनि से पूरा माहौल भक्तिमय रहा. संध्या समय मां की आरती हुई. शक्ति पीठों में भी विशेष पूजा-अर्चना हुई. अखंड दीपों से मां दुर्गा की वंदना की गयी. इसके अलावा मंदिरों में भी दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ रही.बुद्धि और ऐश्वर्य का देती है आशीर्वाद पंडित मार्कंण्डेय शारदेय ने कहा कि माता की नौ भुजाएं बल, बुद्धि, ऐश्वर्य, सुख, स्वास्थ्य, दौलत, अभिजीत, निर्भीकता व संपन्नता का द्योतक हैं. भक्तों को अपनी इन भुजाओं से नौ शक्तियों की आशीर्वाद देती हैं. इनकी पूजा से भक्तों में सुख-सृमद्धि बनी रहती है. इसके साथ ही गुरुवार को मां के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा होगी. सड़कों की भी होने लगी सजावट वहीं, दूसरी तरफ पूजा को लेकर चहल-पहल रही है. पूजा-पंडालों की तैयारी जोरों पर है. पूजा समितियां पंडालों को अंतिम रूप देने में जुटी है. वहीं, मूर्तिकार मूर्तियों को आकर्षक रूप में देने में लगे है. सड़कों के किनारे भी सजावट शुरू हो गये है. हर तरफ बाजारों में चहल-पहल है. दुकानों व मॉलों में लोग दिन भर खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें