21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के विरोध के बाद फिर लटका सैदपुर हॉस्टल का आवंटन

छात्रों के विरोध के बाद फिर लटका सैदपुर हॉस्टल का आवंटन – कम आवेदन आने की वजह से एक ही हॉस्टल में स‌भी छात्रों को शिफ्ट करने का छात्रों ने किया विरोध – बैरंग लौटी एलॉटमेंट कराने गयी यूनिवर्सिटी की टीम – यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा, सभी हॉस्टल देंगे तो फिर हो जायेगा अतिक्रमण संवाददाता, […]

छात्रों के विरोध के बाद फिर लटका सैदपुर हॉस्टल का आवंटन – कम आवेदन आने की वजह से एक ही हॉस्टल में स‌भी छात्रों को शिफ्ट करने का छात्रों ने किया विरोध – बैरंग लौटी एलॉटमेंट कराने गयी यूनिवर्सिटी की टीम – यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा, सभी हॉस्टल देंगे तो फिर हो जायेगा अतिक्रमण संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के सैदपुर हॉस्टलों का आवंटन छात्रों के विरोध के बाद एक बार फिर लटक गया है. तीन हॉस्टलों के लिए आधे से भी कम आवेदन आने और उसमें भी आधे से कम ही छात्रों के एलॉटमेंट कराने की वजह से विवि ने सभी को एक ही हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया. इसी का छात्र विरोध कर रहे थे. इसका परिणाम यह हुआ कि बुधवार को एक भी ताला नहीं खुल सका. यूनिवर्सिटी व पुलिस प्रशासन के लोगों को लौटना पड़ा. वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार सभी हॉस्टलों को दे देंगे तो हॉस्टलों में फिर अतिक्रमण हो जायेगा. नहीं थम रहा विवादपटना विश्वविद्यालय के सैदपुर हॉस्टल का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हॉस्टल तो खाली करा दिये गये लेकिन उसके आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने की बजाय विवादित होती जा रही है. बुधवार को भी यही हुआ. विवि ने आवेदन भले ही तीनों हॉस्टल के लिए अलग अलग लिया और रसीद भी अलग अलग ही काटा, लेकिन तीनों हॉस्टलों के छात्रों को एक ही हॉस्टल में शिफ्टिंग दे दी गयी. इसके बाद छात्रों ने ही कमरा लेने से इनकार कर दिया. छात्रों का कहना था कि पीएचडी, पीजी साइंस व पीजी आर्ट्स के लिए अलग-अलग हॉस्टल हैं तो ‌फिर तीनों को एक ही हॉस्टल में क्यों डाला जा रहा है. छात्र शशिरंजन ने कहा कि यह परंपरा पहले कभी नहीं रही है. वहीं छात्र संघ उपाध्यक्ष अंशुमान ने कहा कि विवि प्रशासन छात्रों को लड़ाने के लिए ऐसा कर रही है. वह छात्रों में मनमुटाव कराना चाहती है. विवि प्रशासन द्वारा एलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी करने के लिये बुधवार को अंतिम दिन था. विवि को ‌हर हाल में उच्च न्यायालय में बृहस्पतिवार को रिपोर्ट सौंपनी है. विवि प्रशासन का निर्णय है कि सिर्फ एक ही हॉस्टल को एलॉट किया जाये. क्योंकि अगर सारे हॉस्टलों को एलाॅट किया गया तो ‌उसमें फिर से अवैध छात्र घुस जायेंगे. हॉस्टल 1 और 9 की स्थिति भी अन्छी नहीं है इसलिए उसकी मरम्मती के लिए विवि सरकार को लिखेगी ताकि उसे ठीक किया जा सके. हॉस्टल 6 की स्थिति ठीक है और वह रहने लायक है इसीलिए इसके एलॉटमेंट का निर्णय लिया गया है. अगर इस कमरे से अधिक छात्र होंगे तो फिर जो दूसरा हॉस्टल जो ठीक होगा उसका एलॉटमेंट किया जायेगा. कोर्ट को अब तक की रिपोर्ट सौंपते हुए यथास्थिति से अवगत करा दिया जायेगा. प्रो जीके पिलई, प्राॅक्टर, पीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें