17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी विषय में होगी पीजी की पढ़ाई

सभी विषय में होगी पीजी की पढ़ाईनये प्राचार्य के रूप में प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने किया पदभार ग्रहणटीपीएस कॉलेज को नया प्राचार्य मिल गया. बुधवार को नये प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने प्रभार ग्रहण किया. उस मौके पर स्वागत कार्यक्रम शिक्षक संघ व कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित किया गया था. प्रभारी प्रचार्य प्रो […]

सभी विषय में होगी पीजी की पढ़ाईनये प्राचार्य के रूप में प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने किया पदभार ग्रहणटीपीएस कॉलेज को नया प्राचार्य मिल गया. बुधवार को नये प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने प्रभार ग्रहण किया. उस मौके पर स्वागत कार्यक्रम शिक्षक संघ व कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित किया गया था. प्रभारी प्रचार्य प्रो मोहन प्रसाद ने नये प्राचार्य का स्वागत कर उन्हें अभिनंदन किया. स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नये प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज को जिस प्रकार प्रो श्रीकांत शर्मा ने आगे बढ़ाया उसी काम को आगे बढ़ाते हुए एकेडमिक माहौल को बेहतर करना है. वोकेशनल कोर्स को बेहतर ढंग से तैयार किया जायेगा. कैंपस प्लेसमेंट के लिए सभी कंपनियों को पत्र लिखा जायेगा. स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग प्रोग्राम से जोड़ा जायेगा. इसके साथ सभी विषय में पीजी की पढ़ाई शुरू करायी जायेगी. अभी तक मात्र पांच विषय में ही पीजी की पढ़ाई होती है. कॉलेज को आगे बढ़ाने के लिए सभी टीचर्स, कर्मचारियों और स्टूडेंट्स की मदद जरूरत है. अनुशासन से ही बेहतर माहौल तैयार होगा. वहीं नये प्राचार्य को स्वागत कर्मचारी संघ के सचिव प्रो श्यामल किशेर व कर्मचारी संघ के राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. इसके साथ प्रो तनुजा, प्रो राम दास प्रसाद, प्रो कृष्णानंद के साथ कॉलेज के सभी प्रो टीचर व कर्मचारी मौजूद थे. छात्रों ने भी किया स्वागत जीडी कॉलेज बेगुसराय के प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य अब टीपीएस कॉलेज के नये प्राचार्य बने हैं. इस मौके पर कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष अंकित कुमार ने नये प्राचार्य को माला पहना कर स्वागत किया. वहीं जन अधिकार छात्र परिषद के विकाश कुमार ने भी प्राचार्य का स्वागत किया. मौके पर चंदन, आनंद, कुंदन, सोनू, विक्रम, भावेश कुमार,अभिषेक, राहुल, रिव, रोहित, राकेत के साथ अनेक छात्र मौजूद थे. बायोटेक्नोलॉजी का होगा रिसर्च जनलर होगा प्रकाशित पहले ही दिन प्राचार्य ने बायोटेक्नोलॉजी लैब के साथ विभाग का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि बायोटेक्नोलॉजी के नये लैब की चरचा काफी हो रही थी. इसलिए इसे देखना जरूरी है. काफी बेहतर व्यवस्था यहां मौजूद है. अब विभाग का अपना रिसर्च जनलर प्रकाशित किया जायेगा. इसके साथ रिसर्च पर अधिक जोर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें