Advertisement
वोट के बाद निकलेगी परची जिसमें दिखेगा आपने किसे किया है वोट
तीनों शहरी विस क्षेत्र कुम्हरार, दीघा और बांकीपुर में वीवीपैट का होगा प्रयोग पटना : पटना जिले के तीनों शहरी विधानसभा क्षेत्र में वोट वेरिफाइड पोल ऑडिट ट्रेल मशीन यानी वीवीपैट मशीन का प्रयोग किया जाएगा. वीवी पैट मशीन के माध्यम से वोट देने के बाद परची निकलती है. इसमें अंकित रहेगा कि मतदाता ने […]
तीनों शहरी विस क्षेत्र कुम्हरार, दीघा और बांकीपुर में वीवीपैट का होगा प्रयोग
पटना : पटना जिले के तीनों शहरी विधानसभा क्षेत्र में वोट वेरिफाइड पोल ऑडिट ट्रेल मशीन यानी वीवीपैट मशीन का प्रयोग किया जाएगा. वीवी पैट मशीन के माध्यम से वोट देने के बाद परची निकलती है.
इसमें अंकित रहेगा कि मतदाता ने किस को वोट दिया है, वोटरों को साफ हो जायेगा कि उनका वोट उनके पसंदीदा उम्मीदवार को पड़ा है या नहीं. लोकसभा चुनाव में इसका प्रयोग पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में हुआ था. दीघा, बांकीपुर व कुम्हरार विधानसभा में मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. इन तीन विधानसभा के लिए प्रशासन को सुरक्षित सहित 1237 वीवीपैट मशीन की आवश्यकता होगी, 1492 मशीन उपलब्ध हैं. दीघा, कुम्हरार व बांकीपुर विधानसभा क्षेत्रों के 1068 बूथों पर वीवीपैट के जरिए चुनाव होंगे. दीघा के 383, बांकीपुर के 330 व कुम्हरार के 355 मतदान केंद्रों पर वीवीपैट का प्रयोग होगा.
वीवी पैट मशीन चलायेंगी महिलाएं : पटना में सभी वीवीपैट मशीन का संचालन महिलाएं करेंगी. महिला कर्मचारियों को सुविधा देने के लिहाज से यह फैसला किया गया है. डीएम डॉ प्रतिमा ने बताया कि महिला कर्मचारियों को वीवी पैट मशीन का प्रशिक्षण दे दिया गया है. इसमें केवल मशीन का संचालन करना है. इसके कारण उन्हें सुविधा भी मिलेगी. उधर, प्रदेश में 36 विधानसभा क्षेत्र में वीवी पैट मशीन का प्रयोग हो रहा है. शिवहर, शेखपुरा, लखीसराय को छोड़कर बाकी जिलों में एक-एक विधानसभा क्षेत्रों में वीवीपैट का प्रयोग किया जा रहा है. वोट देने के बाद ईवीएम की तरह बीप सुनाई देगी. सात सेकेंड के लिए एक सफेद रंग की पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगी.उसपर वोटर का नंबर और उसने किस प्रत्याशी को वोटदिया है़ अंकित रहेगा. यह परची मशीन बाद में सील हो जाएगी.
10139 कर्मी व 7615 सैनिक करेंगे पोस्टल मतदान
15 से शुरू होगी पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया
पटना : इस विधानसभा चुनाव में मतदान कार्य में शामिल अधिकारी-कर्मचारी के साथ सुदूर बॉर्डर पर तैनात सैन्यकर्मी भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह प्रक्रिया गुरुवार से पोस्टल बैलेट के माध्यम से करायी जायेगी. दूसरे चरण के प्रशिक्षण में मतदान की प्रक्रिया पटना के सभी छह प्रशिक्षण केंद्रों पर शुरू होगी. मतदान दलों के सभी कर्मचारियों को चार दिन यानी 15,16, 17 और 18 अक्तूबर को दूसरे चरण में प्रशिक्षण के दौरान अपना वोट देने का मौका मिलेगा. वे अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से करेंगे. पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारी को ईपिक कार्ड लाना आवश्यक होगा. जिले में 10 हजार 139 मतदाता हैं, जो पोस्टल बैलेट से वोट करेंगे.
वहीं सर्विस वोटर जिसमें बिहार राज्य के सैनिक जो देश के भीतर और सीमा पर तैनात हैं, भी वोट करेंगे. उन्हें पोस्टल बैलेट भेजने का काम भी 15 से शुरू होगा. पटना में 7615 ऐसे सर्विस वोटर हैं. पीठासीन अधिकारी से लेकर पी-1, पी-2 व पी-3 अधिकारियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है़
80% मतदान पर बीएलओ को पुरस्कार
पटना़ दीघा विधानसभा के बूथ पर 80 प्रतिशत वोट पड़ा तो उस बूथ के बीएलओ काे पुरस्कार के साथ जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र भी मिलेगा. मतदान प्रतिशत को मानक बना कर टॉप टेन बीएलओ की सूची बनायी जायेगी और उन सभी बीएलओ को सम्मानित किया जायेगा. वहीं, 18 से परची बांटने का काम शुरू हो रहा है, जो मतदान के एक दिन पहले तक चलता रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement