पटना सिटी: पानी -बिजली संकट ङोल रहे लोगों को गुस्सा गुरुवार को सड़कों पर दिखा. आक्रोशित लोगों ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में पत्थर की मसजिद के समीप अशोक राजपथ को बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों दर्जनों टायर जला कर आगजनी की. मौके पर पहुंची पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई. आक्रोशित लोगों ने काफी समझाने -बुझाने पर दो घंटे के बाद जाम को हटाया. आक्रोशित लोग संकट के समाधान की मांग कर रहे थे.
इधर, आक्रोशित लोगों ने पत्थर की मसजिद स्थित बिजली कार्यालय में हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की. यहां भी पुलिस से लोगों की झड़प हुई. हंगामा व तोड़फोड़ के मामले में सुल्तानगंज थाने में प्राथमिकी के लिए अभियंता ने आवेदन दिया है. इसमें कुछ को नामजद व कुछ अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. हालांकि, पुलिस ऐसी बात से इनकार कर रही है.
बदला गया ट्रांसफॉर्मर
इधर, रविवार की शाम से खराब एनएमसीएच पावर सब स्टेशन में लगा सुल्तानगंज फीडर के दस एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर गुरुवार की शाम को बदल कर चालू कर दिया गया.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सुल्तानगंज फीडर का 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर रविवार की शाम से जला है. इस कारण रोस्टर के तहत दो-दो घंटे के लिए बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. उस पर त्रसदी यह कि तकनीकी फॉल्ट की वजह से मेवा साव की गली, खान मिर्जा व पत्थर की मसजिद के बीच आधा दर्जन मुहल्लों में रात भर बत्ती गुल रहती है. साथ ही लो वोल्टेज की समस्या भी है. इसका असर पेजयल आपूर्ति पर भी पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बिजली की आपूर्ति सुचारुनहीं होने से बोरिंग पंप भी काम कर रहा है. जिस समय उनके मुहल्ले में बिजली आती है, उस समय जलापूर्ति पंप बंद रहता है.
जाम से परेशान रहे यात्री
सड़क जाम की वजह से अशोक राजपथ पर गायघाट से गांधी मैदान के बीच परिचालित होनेवाले ऑटो, बस व अन्य छोटे बड़े वाहनों का परिचालन बाधित रहा.
इस वजह से यात्रियों को भी फजीहत ङोलनी पड़ी. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने से दैनिक यात्रियों व स्कूली बच्चों को अधिक परेशानी हुई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस जाम हटाने में कामयाब हुई.