मसौढ़ी: दिल्ली के प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक अमिताभ पांडेय शनिवार की देर शाम बिहार बाल भवन, पटना स्थित किलकारी की निदेशिका डॉ ज्योति परिहार के साथ आर्यभट की नगरी तारेगना (मसौढ़ी) पहुंचे. इनके साथ पटना के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों के चयनित किलकारी के 20 बच्चे भी थे.
शनिवार की शाम मसौढ़ी पहुंचने के बाद वे डॉ ज्योति परिहार के साथ तारेगना स्थित आर्यभट की वैधशाला स्थल का अवलोकन किया. इसके बाद वे नगर गंगाचक मलकाना स्थित धर्मासदन विश्रम करने पहुंचे.
बातचीत के दौरान अमिताभ पांडेय ने बताया कि वे ग्रहों के अवलोकन करने के लिए किलकारी के बच्चों को यहां लेकर आये हैं. इसके लिए उन्होंने अपने साथ टेलिस्कोप और एक रोबोटेक भी लाया है. उन्होंने बताया कि वे रात में टेलिस्कोप के माध्यम से विश्रम भवन की छत से किलकारी के बच्चों को ग्रहों का अवलोकन करायेंगे.