17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर की हत्या कर शव फेंका

फैक्टरी को बंद कर जम कर हंगामा, एक दर्जन वाहनों में की तोड़फोड़ बिहटा : थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव के समीप एक फैक्टरी के मजदूर की हत्या कर शव को फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान मनेर के माधोपुर निवासी स्व निहोरा राय के 40 वर्षीय पुत्र अनुप राय […]

फैक्टरी को बंद कर जम कर हंगामा, एक दर्जन वाहनों में की तोड़फोड़
बिहटा : थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव के समीप एक फैक्टरी के मजदूर की हत्या कर शव को फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान मनेर के माधोपुर निवासी स्व निहोरा राय के 40 वर्षीय पुत्र अनुप राय के रूप में की जा रही है. घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
शव को देखते ही परिजन आक्रोशित हो गये और मौके पर पहुंची पुलिस को खदेड़ कर शव को उठाकर बिहटा स्थित पायनेक्स फैक्टरी के समीप मुख्य गेट पर रख कर पटना बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया और इस मार्ग से गुजरने वाले करीब एक दर्जन वाहनों को क्षतग्रिस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार अनुप राय अपने परिजनों का भरण-पोषण के लिए बिहटा स्थित पायेनेक्स फैक्टरी में मजदूरी करता था. प्रत्येक दिनों की भांति बुधवार की सुबह फैक्टरी को निकला था. वहीं ,गुरुवार को पटना बक्सर मुख्य मार्ग में आनंदपुर गांव के समीप सड़क के चाट से शव को बरामद होते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया.
मृतक के शरीर पर जख्म का निशान पाया गया है. हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि फैक्टरी वाले किसी के कहने पर मजदूर की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया. वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुला कर हत्या की जांच की मांग करते हुए मृतक के परिजनों को 20 लाख की मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि अनुप की शादी बीते 18 साल पूर्व बिहटा के गुलामअली चक निवासी रेखादेवी के साथ हुई थी. शादी के बाद मनोज कुमार (16),नीरज कुमार (12)और सोनी कुमारी (10) दो पुत्र और एक पुत्री हुई थी.
मृतक के भाई की मौत एक साल पूर्व हो गयी थी, जिसके बाद घर की सारी जिम्मेवारी अनुप पर थी. थानाप्रभारी राजबिंदु प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा की पुलिस मामले की जांच कर रही है. बहुत जल्द घटना का पटाक्षेप करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें