सामुदायिक भवन में चल रहा है गौरीचक थानाप्रतिनिधि, मसौढ़ी पटना -गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पटना से महज कुछ दूरी पर आपको एक नजारा चौंकायेगा़ यह नजारा है पुलिस थाना का एक सामुदायिक भवन में संचालित होना़ इसकी कहानी कुछ यों है कि इस सामुदायिक भवन का निर्माण 2004 में किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन तत्कालीन ऊर्जा मंत्री व राजद विधायक श्याम रजक ने किया था़ इसके निर्माण होने से गौरीचक व आसपास के ग्रामीणों में खासा उत्साह था क्योंकि ग्रामीण परिवेश से जुड़े इस इलाके के लोगों के लिए यह अनुपम उपहार से कम नहीं था़ पटना सुरक्षा बांध से सटे सैकड़ों गांव बसे हैं, जिनके लिए पर्व में उत्सव मनाने से लेकर शादी -विवाह तक के कार्यक्रम तक इसी सामुदायिक भवन में किया जाता था, परंतु गौरीचक के लोगों की खुशियों पर तब ग्रहण लग गया जब उद्घाटन के कुछ ही साल के अंतराल पर इसमें थाना संचालित होने लगा. इसके बारे में रंजीत कुमार,नरेश महतो और नागेश्वर सिंह जैसे स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सामुदायिक भवन से आसपास के लोगों की खुशियां जुड़ी थीं, जो गौरीचक थाना के संचालित होने से धराशायी हो गयीं. इसके विरोध में धरना -प्रदर्शन भी हुआ, जिसके माध्यम से जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर दिलाया गया, लेकिन नतीजा सिफर निकला़ अब ऐसे में लोगों के जेहन में एक ही सवाल है कि आखिर गौरीचक थाना को इस सामुदायिक भवन में चलाने की क्या विवशता है. थाने का अपना भवन क्यों नहीं है. जमीन नहीं मिलने से थाना का अपना भवन नहीं बना हैइस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह से बात कि गयी, तो उन्होंने बताया कि गौरीचक थाना के लिए नये भवन निर्माण को लेकर विभाग को कई साल पहले आवेदन दिया जा चुका है. भवन के निर्माण के लिए पैसे का आवंटन भी किया जा चुका है, परंतु जमीन नहीं मिलने की वजह से अब तक भवन का निर्माण नहीं हो पाया है़
BREAKING NEWS
सामुदायिक भवन में चल रहा है गौरीचक थाना
सामुदायिक भवन में चल रहा है गौरीचक थानाप्रतिनिधि, मसौढ़ी पटना -गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पटना से महज कुछ दूरी पर आपको एक नजारा चौंकायेगा़ यह नजारा है पुलिस थाना का एक सामुदायिक भवन में संचालित होना़ इसकी कहानी कुछ यों है कि इस सामुदायिक भवन का निर्माण 2004 में किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement