21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं पुलिस को तो नहीं किया गया गुमराह

पटना : कोतवाली पुलिस के लिए बुधवार का दिन काफी परेशानी भरा रहा. होटल क्लार्क इन से सुबह में ही कश्मीरियों के पकड़े जाने के बाद दोपहर में होटल सिटी सेंटर में बम होने की खबर मिली. दोनों मामले एक ही थाना क्षेत्र के हैं. इससे यह माना जा रहा है कि कहीं पुलिस को […]

पटना : कोतवाली पुलिस के लिए बुधवार का दिन काफी परेशानी भरा रहा. होटल क्लार्क इन से सुबह में ही कश्मीरियों के पकड़े जाने के बाद दोपहर में होटल सिटी सेंटर में बम होने की खबर मिली.
दोनों मामले एक ही थाना क्षेत्र के हैं. इससे यह माना जा रहा है कि कहीं पुलिस को कश्मीरियों से ध्यान हटाने के लिए सिटी सेंटर में बम होने की फर्जी सूचना तो नहीं दी गयी. बम की सूचना अफवाह थी, लेकिन इसके सहारे सुबह में पकड़े गये लोगों को साधाराण व्यवसायी समझाने की कोशिश, तो नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कहां से आया फोन, कौन है साजिशकर्ता
पुलिस ने सबसे पहले होटल के बुकिंग ऑफिस की तलाशी ली. इसमें रखे गमले को पूरी तरह से चेक किया गया. स्क्वायड टीम ने भी छानबीन की. पुलिस ने होटल के रजिस्टर को भी चेक किया. जितने लोग ठहरे थे, उनकी सूची बनायी गयी. फोन कहां से आया, इसकी भी जांच की रही है.
48 कमरे बुक थे, लोगों को हुई परेशानी
बुधवार को होटल सिटी सेंटर के कुल 48 कमरे बुक थे. जांच के दौरान होटल में ठहरे लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ी. कमरे के बाथरूम को भी खंगाला गया. इसके अलावा होटल के फर्नीचर के नीचे गहनता से चेकिंग की गयी. पुलिस एक-एक गमले की छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें