13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनंत ने पत्नी सहित निर्दलीय भरा परचा

हलफनामे के अनुसार किसी की संपत्ति बढ़ती गयी, तो किसी की घट रही है लगातार दो विधायकों सहित हुए कुल 74 उम्मीदवारों ने किया नॉमिनेशन पटना : बुधवार को पटना जिले में नॉमिनेशन के अब तक के रिकॉर्ड टूट गये और पांचवें दिन 74 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. बिक्रम से भाजपा के अनिल कुमार ने […]

हलफनामे के अनुसार किसी की संपत्ति बढ़ती गयी, तो किसी की घट रही है लगातार
दो विधायकों सहित हुए कुल 74 उम्मीदवारों ने किया नॉमिनेशन
पटना : बुधवार को पटना जिले में नॉमिनेशन के अब तक के रिकॉर्ड टूट गये और पांचवें दिन 74 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. बिक्रम से भाजपा के अनिल कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन भरा. जेडीयू से इस्तीफा देने वाले मोकामा विधायक अनंत सिंह व उनकी पत्नी नीलम देवी ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन किया.
पांचवें दिन सबसे ज्यादा कुम्हरार और दीघा विधानसभा से नौ-नौ उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. इसके बाद फतुहा से आठ उम्मीदवार, बिक्रम से सात, फुलवारी और मोकामा से छह-छह नॉमिनेशन हुए. पालीगंज और बाढ़ से 5-5, मसौढ़ी, सिटी और बांकीपुर से 4-4 पर्चा दाखिल हुआ. मनेर में तीन और बख्तियारपुर व दानापुर से दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
दो विधायकों ने किया नामांकन
बुधवार को पर्चा भरने वालों में कुल दो विधायक शामिल रहे. इसमें बिक्रम के निवर्तमान विधायक मनोज कुमार और मोकामा विधायक अनंत सिंह ने अपने समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में पर्चा दाखिल किया. इसके साथ कुम्हरार से नामांकन दाखिल करने वाले अकील हैदर ने बुधवार को फिर से एक सेट में नामांकन किया. उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र भरने आए थे़
अब तक नामांकन करने वालों की संख्या हुई 182 : अब तक की नामांकन प्रक्रिया में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन वाला दिन बुधवार रहा. पांच दिनों में कुल 182 उम्मीदवारों ने पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन
दाखिल कर लिया है. इसके पहले चौथे दिन 45, तीसरे दिन 32, दूसरे दिन 22 और पहले दिन 8 नामांकन हुए थे. समाहरणालय में शहरी क्षेत्र के तीन विधानसभा बांकीपुर, दीघा और कुम्हरार विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय बनाये गये हैं जहां नामांकन चल रहा है.
आज है नामांकन का अंतिम दिन : विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. आठ अक्तूबर को नामांकन की प्रक्रिया पर विराम लग जायेगा. इसके बाद नौ अक्तूबर को स्क्रूटनी की प्रक्रिया
पूरी होगी. नामांकन दाखिल कर चुके उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी के लिए तीन दिनों का समय मिलेगा और इसके बाद 28 अक्तूबर को मतदान होगा.
बाढ़
मनोज कुमार
जनता दल यूनाइटेड
कैश : 2.50 लाख रुपये
बैंक बैलेंस: 30.89 लाख रुपये
पत्नी : 5.67 लाख रुपये
वाहन : माहा मोटरसाइकिल
आपराधिक मामला: बाढ़ थाना 370-89 धारा 399, 402, 307, 353, शस्त्र अधिनियम
मनेर
ललन कुमार
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)
कैश: 60 हजार
पत्नी: 20 हजार
बैंक बैलेंस: 48 हजार
वाहन: दो ट्रक कीमत 15 लाख
जेवरात पत्नी: 1 लाख 54 हजार
जमीन: एक करोड़ 65 लाख
मामला: मनेर थाना कांड संख्या 131/12 व 158/15
अमरनाथ प्रसाद
समाजवादी पार्टी
नगद: 1 लाख
पत्नी: 10 हजार
बैंक बैलेंस: पांच सौ
वाहन: एक स्कार्पियो
जेवरात : 25 ग्राम सोना, कीमत 60 हजार
पत्नी : 50 ग्राम सोना व 20 ग्राम चांदी कीमत 1लाख 50 हजार
जमीन: दो करोड़ 50 लाख की
मामला: बिहटा थाना कांड संख्या 72/06,59/02, दानापुर थाना कांड संख्या 119/12 गांधी मैदान थाना कांड संख्या 304/13 व न्यायालय में परिवाद दायर
मसौढ़ी
पंचम लाल
समाजवादी पार्टी
नगद: 99 हजार
बैंक: 19 लाख 25 हजार 129
वाहन–टाटा नैनो और सफारी
कुल चल सम्पत्ति–33लाख 70 हजार 660 रुपया
आवासीय भूमि–दिल्ली और पटना में एक फ्लैट समेत दयालपुर दौलत बिहटा एवं अख्तयारपुर में
जमीन – 2 करोड़ 50लाख मूल्य
पटना साहिब
इमरानुल होदा
समाजवादी पार्टी
कैश : 25 हजार
पत्नी : 30 हजार
वाहन : नहीं
जेवर : तीन सोने की अंगूठी 15 ग्राम का 42 हजार रुपये की.
पत्नी के पास : 60 ग्राम एक लाख 70 हजार चांदी आधा किलो 20 हजार रुपये का
जमीन : शून्य
अरशद अयूब
बहुजन समाज पार्टी
उम्र : 27 वर्ष
कैश : 25 हजार, पत्नी के 15 हजार
वाहन : स्कार्पियो
जेवर : शून्य पत्नी के पास सोना 25 ग्राम 65 हजार रुपये के व चांदी 200 ग्राम 7900 रुपये के
जमीन : नहीं
वाहन : नहीं
ओम प्रकाश यादव
राष्ट्रीय सदाबहार पार्टी
कैश : 20 हजार
पत्नी : 18 हजार
वाहन : स्कार्पियो
जेवर : सोना 150 ग्राम तीन लाख 90 हजार के पत्नी के पास सोना 350 ग्राम सात लाख तीन हजार रुपये के
जमीन : नहीं
फतुहा
रंजन कुमार सिंह
बहुजन समाज पार्टी
कैश : 48 हजार 642 रुपये
पत्नी : 65 हजार
वाहन : दुपहिया वाहन
जेवर : छह हजार का चेन व तीन हजार की अंगूठी, पत्नी के स्त्रीधन तीन लाख रुपये की
जमीन : बाकीपुर गोरख में
िबक्रम
अनिल कुमार
भारतीय जनता पार्टी
नगद : 90 हजार
बैंक बैलेंस : 51 हजार
वाहन: बाइक कीमत 60 हजार
जमीन : एक करोड 80 लाख
पत्नी : 45 लाख
वाहन : स्कार्पियो-1, वरना कार-1, विजॉन कार-1
मकान : अमहरा-1, पटना में फ्लैट-1, कृषि युक्त भूमि सभी का कीमत दो करोड़ 30 लाख
पत्नी : तीन लाख 28 हजार का सोना और 50 हजार नकद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें