मसौढ़ी़ : भूमि की रक्षा व रोजगार के लिए भाकपा (माले) प्रत्याशी को विजयी बना विधानसभा में भेजें. राजद,लोजपा हम व भाजपा परिवादवाद की पोषक पार्टी है।उक्त बातें भाकपा (माले) के राष्टीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बुधवार को अपनी पार्टी द्वारा स्थानी गांधी मैदान में आयोजित सभा में कही।वे राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद व सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि लालू पसाद पहले अपने दस सालके शासन में अपने साले व पत्नी को तरजीह दिये और अब वे अपने बेटों के लिए राजनीति कर रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि गद्दी के लिए नीतीश कुमार ने अपने घोर विरोधी लालू प्रसाद को गले लगा लिया. अब वे महागठबंधन बनाकर एक बार फिर से सूबे की जनता को ठगने का असफल प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने रामविलास पासवान व जीतनराम मांझी पर परिवादवाद को बढावा देने और गद्दी के लिए भाजपा से समझौता करने का आरोप मढा.
भाजपा को आडेहाथों लेते हुए उसपर सांप्रदायिक दंगा फैलाकर अपनी राजनीति रोटी सेंकने के प्रयास करने का आरोप मढा और लोगों से उससे सावधान रहने और आपसी भाईचारा का नर्विहन करने का आग्रह किया. उन्होंने किसान-मजदूरों व नौजवानों की तरक्की के लिए माले प्रत्याशी गोपाल रविदास को वोट देकर विधानसभा भेजने का आग्रह किया. सभा की अध्यक्षता नवल भारती ने की. मौके पर सीपीएम नेता राजेश्वरी शर्मा, सीपी मंडल, सुरेन्द्र कुमार , सतेन्द्र कुमार, भाकपा नेता छत्रपाल, माले के कमलेश कुमार, शशि भूषण कुमार, सत्यनारायण प्रसाद आदि मौजूद थे