Advertisement
वोट जागरूकता के लिए होगा मैच
पटना : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2015 के परिपेक्ष्य में गत चुनाव में कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन की ओर से पटना कॉलेज में मतदाता जागरूकता के लिए इंटर कॉलेज फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. फाइनल मैच में मेजबान टीम ने ही बाजी मारी है. […]
पटना : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2015 के परिपेक्ष्य में गत चुनाव में कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन की ओर से पटना कॉलेज में मतदाता जागरूकता के लिए इंटर कॉलेज फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.
फाइनल मैच में मेजबान टीम ने ही बाजी मारी है. 20 मिनट के मैच में पटना कॉलेज ने साइंस कॉलेज को 2-1 से हराकर मैच जीत लिया. पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रणविजय कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोवेशनरी आइएएस उदिता सिंह ने किया.
इस मौके पर प्राचार्य ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. लोकतंत्र में वोट देना आवश्यक है. अपना वोट देने के साथ ही दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. 28 को को अधिक से अधिक संख्या में छात्र आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. प्राचार्य के अलावा जिला खेल पदाधिकारी मनीष कुमार, सुभाशीष बनर्जी भी मौजूद थे.
11 अक्टूबर रन फॉर पटना कार्यक्रम पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्लेक्स में होगा़ 14 अक्टूबर को पटना वीमेंस कॉलेज में इंटर कॉलेज महिला बॉस्केटबॉल काम्पटीशन, 15 अक्टूबर को खोखो काम्पटीशन का आयोजन मोइनुलहक स्टेडियम में किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement