चुनाव के बाद होगा आइजीआइएमएस के फेज टू का काम – विभाग से पैसा मिलने में हुई देर से बढ़ा मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज का काम संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव के कारण अब विभाग से आइजीआइएमएस को फेज टू का काम करने के लिए पैसा भी आवंटित हो जायेगा, तो अब काम शुरू नहीं हो पायेगा. अब किसी भी हाल में काम के लिए नया टेंडर नहीं हो पायेगा. संस्थान निदेशक ने विभाग से दोबारा पैसों के लिए आवेदन किया है, लेकिन अभी पैसा मिलने की उम्मीद निदेशक को भी नहीं है. फेज टू में मिलना था संस्थान को 435 करोड़ आइजीआइएमएस को दूसरे फेज में खर्च करने के लिए 435 करोड़ मिलना था, जिसमें मेडिकल कॉलेज हॉस्टल, 500 बेड का हाॅस्पिटल, नर्सिंग कॉलेज व हॉस्टल एवं डॉक्टरों के लिए आवास बनाने की योजना है, लेकिन पैसा का आवंटन नहीं होने से यह सब काम अब चुनाव के बाद शुरू होगा.एमसीआइ को दिसंबर तक भेजनी है रिपोर्टएमसीअाइ मेडिकल कॉलेज की कमियों को लेकर बार-बार नामांकन रोकने की बात करता है. बावजूद इसके विभाग व निदेशक आराम से बैठे रहते हैं. देखा जाये, तो पहले चरण का काम भी अब तक पूरा नहीं हो पाया है, जिसे दिसंबर तक पूरा कर लेना था. इसके अलावा बाकी काम को मार्च तक पूरा करने का समय था, लेकिन चुनाव के बाद ही अब कुछ हो पायेगा. कोट सेकेंड फेज का पैसा अभी नहीं आया है. इस कारण से विभाग को दोबारा से पत्र भेजा गया है. समय से पैसा नहीं मिलने से अब चुनाव तक कोई काम शुरू नहीं हो पायेगा. क्योंकि नये काम के लिए दोबारा से टेंडर करना है, जो अब नहीं हो सकता है. काम समय से पूरा नहीं होने पर बाद में एमसीअाइ फिर से आपति दर्ज करायेगी. – डॉ एनआर विश्वास, निदेशक
चुनाव के बाद होगा आइजीआइएमएस के फेज टू का काम
चुनाव के बाद होगा आइजीआइएमएस के फेज टू का काम – विभाग से पैसा मिलने में हुई देर से बढ़ा मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज का काम संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव के कारण अब विभाग से आइजीआइएमएस को फेज टू का काम करने के लिए पैसा भी आवंटित हो जायेगा, तो अब काम शुरू नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement