पटना: पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ की बैठक शुक्रवार को हुई, जिसमें महिला ऑटोचालकों को हो रही परेशानी की विस्तृत जानकारी ली गयी. उन्होंने किसी तरह की परेशानी से इनकार किया.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महासचिव नवीन कुमार मिश्र ने कहा कि चालक संघ ने कड़ी मेहनत कर महिलाओं को ऑटो चलाना सिखाया. इस कार्य में जिला प्रशासन व राज्य सरकार की ओर से भी काफी सहयोग मिला. अब महिलाएं ऑटो लेकर सड़क पर उतरी हैं, तो पुरुष ऑटो चालक भी काफी सहयोग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आगे की भी कार्ययोजना संघ ने बनायी है, जिसकी घोषणा शीघ्र की जायेगी. इस मौके पर संघ के सचिव राजकुमार झा, बिजली प्रसाद, सरिता पांडेय, गुड़िया सिंह, पिंकी देवी, शोभा कुमारी, कंचन देवी, रिंकू देवी, अनीता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.