18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालीगंज में हत्या कर युवक का शव फेंका

पालीगंज : पालीगंज की पुलिस ने सोमवार की सुबह कुरकुरी पुल के पास सड़क किनारे से युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान झारखंड के चानो का अंतराल लोहार का 25 वर्षीय बेटा राजेंद्र लोहार के रूप में हुई है. देखने से ऐसा लग रहा था कि उसके सिर पर जोर से वार […]

पालीगंज : पालीगंज की पुलिस ने सोमवार की सुबह कुरकुरी पुल के पास सड़क किनारे से युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान झारखंड के चानो का अंतराल लोहार का 25 वर्षीय बेटा राजेंद्र लोहार के रूप में हुई है. देखने से ऐसा लग रहा था कि उसके सिर पर जोर से वार किया गया है और उसे गाड़ी से लाकर यहां कंबल में लपेट कर फेंक दिया गया है. बताया जाता है कि मृतक राजेंद ईंट भट्ठा पर काम करता था. मौत की सूचना पालीगंज एएसआइ मोहन कुमार ने उसके परिजनों को दे दी है.
फिलहाल मौत कैसे हुई पुलिस जांच कर रही है. इंस्पेक्टर संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या कैसे हुई पता चलेगा.
युवक का शव बरामद
नौबतपुर. फतेहपुर गांव के समीप सोमवार की सुबह युवक का शव बरामद किया गया. उसकी शिनाख्त स्थानीय थाना क्षेत्र के जितेंद्र मिस्त्री के रूप में किया गया. परिजनों ने बताया की वह रविवार की शाम शौच के लिए घर से निकला था, जिसके बाद वह घर वापस लौट कर नहीं आया. युवक के परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया. सोमवार की सुबह 11 बजे करीब परिजनों को पता चला कि जितेंद्र का शव नौबतपुर थाने में है. तत्पश्चात परिजन शव को देखकर शिनाख्त किये. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें