Advertisement
बूथों तक सड़क होगी दुरुस्त
पटना : विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षाकर्मियों, मतदान कर्मियों व मतदान सामग्रियों के सहूलियत से मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए सड़क दुरूस्त होगी. अगर किसी मतदान केंद्र तक जानेवाली सड़क खराब है तो उसे बनाने के लिए शॉट टेंडर निकाला जाएगा. क्षतिग्रस्त सड़क को दुरूस्त कराने के संबंध में निर्वाचन विभाग ने अनुमति दी […]
पटना : विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षाकर्मियों, मतदान कर्मियों व मतदान सामग्रियों के सहूलियत से मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए सड़क दुरूस्त होगी. अगर किसी मतदान केंद्र तक जानेवाली सड़क खराब है तो उसे बनाने के लिए शॉट टेंडर निकाला जाएगा.
क्षतिग्रस्त सड़क को दुरूस्त कराने के संबंध में निर्वाचन विभाग ने अनुमति दी है. निर्वाचन विभाग से अनुमति मिलने के बाद पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने उत्तर व दक्षिण बिहार के मुख्य अभियंता, सभी अधीक्षण व कार्यपालक अभियंताओं को क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने का निदेश दिया है.
विभन्न जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने-अपने जिलों में मतदान केंद्र तक जानेवाली सड़क को यातायात लायक बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग को लिखा था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पत्र के आधार पर पथ निर्माण विभाग ने निर्वाचन विभाग से इस संबंध में अनुमति मांगी थी. निर्वाचन विभाग ने आदेश दिया है कि जिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान के दृष्टिकोण से सड़क की मरम्मत की अनुशंसा की गयी है, ऐसे सड़क पर आवागमन चालू रखने के लिए आवशय़क मरम्मत हेतु शॉर्ट टेंडर निकाल कर काम करा सकते हैं.
पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने अभियंताओं को निदेश दिया है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चिंिहत खराब सड़क अगर योजना मद के अधीन स्वीकृत है व उस पर काम चल रहा है तो कांट्रैक्टर उस सड़क में गड्ढे को भर कर उसे यातायात के लायक बनाने का काम कऱें योजना मद से स्वीकृत होने के बावजूद काम आवंटित नहीं हुआ है तो जहां सड़क क्षतिग्रस्त है वहां मरम्मत कराने का काम कराया जाये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चिंहित ऐसी सड़क जो क्षतिग्रस्त हाने के बावजूद मरम्मत के लिए योजना मद से स्वीकृत नहीं है.
ऐसे सड़क के निर्माण के लिए विभाग द्वारा इमरजेंसी मरम्मत का एस्टीमेट तैयार कर सभी प्रक्रिया अपनाते हुए उस सड़क को मरम्मत कराने का निदेश दिया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement