अगर इस मामले में सहमति नहीं बनेगी, तो डॉक्टर हड़ताल पर जाने की घोषणा कर सकते है. डॉक्टरों ने पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इस संबंध में पीएमसी प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी हमारे पास नहीं है, लेकिन वहां छात्रों का हॉस्टल है और हंगामा हुआ है. मामले की समीक्षा सोमवार को होगी. फिलहाल डॉक्टर सभी काम पर हैं. अस्पताल में दिन भर काम हुआ है और डॉक्टरों ने किसी तरह की बाधा नहीं डाली है.
Advertisement
परिजनों ने जूनियर डॉक्टर को पीटा, डॉक्टरों ने रोका शव
पटना: जक्कनपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में पोस्टमार्टम कराने पीएमसीएच पहुंचे परिजनों ने परिसर के भीतर सर्जरी के पीजी डॉ विमल कुमार को पीट दिया. इसके बाद जब पीजी डॉक्टर हॉस्टल में जाकर अपने दोस्तों को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक पीटने वाले ज्यादातर लोग परिसर छोड़ […]
पटना: जक्कनपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में पोस्टमार्टम कराने पीएमसीएच पहुंचे परिजनों ने परिसर के भीतर सर्जरी के पीजी डॉ विमल कुमार को पीट दिया. इसके बाद जब पीजी डॉक्टर हॉस्टल में जाकर अपने दोस्तों को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक पीटने वाले ज्यादातर लोग परिसर छोड़ भाग निकले. लेकिन, इस दौरान जो भी लोग डॉक्टर के सामने पोस्टमार्टम हाउस के सामने दिखे उन्होंने उनकी पिटाई कर दी. परिसर में लगभग दो घंटे तक हंगामा चला. वहीं डॉक्टरों ने उस डेडबॉडी को रोक लिया, जिसके परिजनों ने डॉक्टर को पीटा था. हालांकि टीओपी के जवानों के समझाने के बाद भी बात नहीं बनी. सिटी एसपी के आने के बाद मामला शांत हुआ और डेडबॉडी परिजनों को दिया गया.
यह है मामला : जूनियर डॉक्टरों की मानें तो डॉ कुमार हॉस्टल में अपनी गाड़ी से जा रहे थे और पोस्टमार्टम के पास खड़े लोग गाड़ी के सामने से हट नहीं रहे थे. इस कारण से डॉक्टर ने गाड़ी का हॉर्न बजाया, लेकिन वह नहीं हटे. इसके बाद डॉक्टर ने लेागों को हटने को कहा और दोनों के बीच बात बढ़ गयी और पोस्टमार्टम के लिए गये परिजन ने डॉक्टर की पिटाई कर दी.
आज बैठक, नहीं बनी सहमति तो हड़ताल
परिसर में बने टीओपी के सामने भी जूनियर डॉक्टर पहुंचे और पुलिस के अधिकारियों से टीओपी में तैनात पुलिसवालों के खिलाफ शिकायत की. वहीं जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने घटना की जानकारी प्राचार्य को दी. सोमवार को इस घटना को लेकर जेडीए की बैठक भी आयोजित की जायेगी. घटना के बाद जेडीए की बैठक आयोजित होगी. इसके बाद प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा को ज्ञापन सौंपा जायेगा और परिसर की सुरक्षा के लिए एक सप्ताह का समय दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement