21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परचा दाखिल करते ही मिलीं बधाइयां

22 उम्मीदवारों ने किया नॉमिनेशन, सबसे ज्यादा बांकीपुर व कुम्हरार विस क्षेत्र से चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन पटना : गांधी जयंती की छुट्टी के बाद शनिवार को पटना जिले में 22 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन किया. नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सबसे ज्यादा बांकीपुर और कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया. दीघा […]

22 उम्मीदवारों ने किया नॉमिनेशन, सबसे ज्यादा बांकीपुर व कुम्हरार विस क्षेत्र से चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन
पटना : गांधी जयंती की छुट्टी के बाद शनिवार को पटना जिले में 22 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन किया. नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सबसे ज्यादा बांकीपुर और कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया. दीघा और मसौढ़ी विस क्षेत्र से तीन-तीन नामांकन हुए.
पालीगंज, दानापुर से दो-दो, मोकामा, फतुहा, फुलवारी और पटना सिटी क्षेत्र से एक-एक उम्मीदवार ने नॉमिनेशन किया. परचा भरने वालों में मसौढ़ी सीट से एनडीए और महागंठबंधन के उम्मीदवार शामिल हैं. दीघा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार संजीव चौरसिया ने समाहरणालय परिसर में पटना सदर एसडीओ ऑफिस में नामांकन दाखिल किया. दीघा सीट से उनके अलावा सीपीआइ माले के रणविजय कुमार और निर्दलीय हेमंत कुमार ने भी परचा भरा. समाहरणालय में शहरी क्षेत्र के तीन विधानसभा बांकीपुर, दीघा और कुम्हरार के लिए नामांकन केंद्र बने हैं.
कुम्हरार से चार और बांकीपुर से भी चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, बाकी ग्यारह विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन संबंधित निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में नामांकन किया गया. बाढ़, बख्तियारपुर, मनेर और बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में एक भी उम्मीदवार ने परचा नहीं भरा. समाहरणालय में गुरुवार सुबह ग्यारह बजे के बाद से गहमागहमी शुरू हुई, जो दोपहर बाद तीन बजे तक जारी रही. परचा भरने के बाद उम्मीदवारों के समर्थक उन्हें बधाई दे रहे थे.
कारगिल चौक पर वाहनों का रेला
नॉमिनेशन के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर समाहरणालय में सुरक्षा के तगड़े प्रबंध दिखाई दिये. समाहरणालय में प्रवेश के पहले ही बांकीपुर बस स्टैंड के पास बैरिकेडिंग थी, जिसके कारण कारगिल चौक के समाहरणालय छोर पर फोर और टू व्हीलर गाड़ियों का रेला लगा रहा, यातायात व्यवस्था ध्वस्त रही.
समाहरणालय परिसर में धारा 144 भी लागू है, जिस कारण सौ मीटर पहले ही गाड़ी को छोड़कर उम्मीदवारों और समर्थकों को नॉमिनेशन के लिए जाना पड़ रहा है. डीएसपी के साथ एक सीनियर मजिस्ट्रेट समाहरणालय में मौजूद रहे.
आठ अक्तूबर तक चलेगा नामांकन
विधानसभा चुनाव के लिए आठ अक्तूबर तक नामांकन होगा, इसके बाद नौ अक्तूबर को स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी के लिए प्रत्याशियों को तीन दिनों का समय मिलेगा और इसके बाद 28 अक्तूबर को पटनावासी मतदान करेंगे. अनुभाजन पदाधिकारी कक्ष में कुम्हरार विधानसभा, डीसीएलआर के कार्यालय में बांकीपुर और सदर एसडीओ कार्यालय में दीघा विधानसभा के लिए नामांकन संपन्न होंगे.
दानापुर के राजद प्रत्याशी पर मामला दर्ज
दानापुर के राजद प्रत्याशी राजकिशोर प्रसाद के खिलाफ दानापुर थाने में आदर्श आचार संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बिना अनुमति जुलूस निकालने व जुलूस में घोड़े का इस्तेमाल करने की वजह से उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है. उनके खिलाफ 188 आइपीसी, 11 प्रिवेंशन ऑफ क्रुयलटि टू एनिमल एक्ट 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बताया जाता है कि अपने पक्ष में प्रचार करने के लिए राजकिशोर प्रसाद द्वारा अपने दानापुर हाथीखाना से घोड़ा जुलूस निकाला गया. यह बात प्रकाश में आते ही दानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें