Advertisement
पेड़ से टकरायी पुलिस जीप, छह जख्मी
जख्मी दारोगा पीएमसीएच में एडमिट फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाना की पुलिस जीप गुरुवार की आधी रात गश्ती के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा, चालक बिरजू पासवान, सिपाही दिनेश चौधरी , वीरेंद्र शर्मा समेत छह लोग घायल हो गये. आनन फानन में सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए […]
जख्मी दारोगा पीएमसीएच में एडमिट
फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाना की पुलिस जीप गुरुवार की आधी रात गश्ती के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा, चालक बिरजू पासवान, सिपाही दिनेश चौधरी , वीरेंद्र शर्मा समेत छह लोग घायल हो गये. आनन फानन में सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. जहां उनकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.
घायल पुलिसकर्मियों के बदन में जीप के शीशे टूट कर जहां तहां गड़ गये और सर फट गया. घायल पुलिसकर्मियों का हाल देखने डीएसपी राकेश कुमार पीएमसीएच पहुंचे और बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये. जानीपुर थानेदार सुदेह कुमार ने बताया की पुलिस टीम रात्रि गश्ती पर था. नीपुर फुलवारी मार्ग में नगवां गांव के पास सामने से आ रही एक बोलेरो के लाइट से पुलिस जीप चला रहे चालक बिरजू पासवान की आंखे चुंधिया गयी और जीप सड़क किनारे एक तार के पेड़ से टकराकर पलट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement