9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह चुनाव नहीं, चुनौती है : रामकृपाल

पटना : सभा में केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि यह चुनाव नहीं चुनौती है. यह चुनाव तय करेगा कि बिहार का विकास करना है या विनाश. 15 वर्षों तक लालू व 10 वर्षों तक नीतीश ने राज किया. उन्हें यह बताना होगा कि कितने नौजवानों को रोजगार दिया, पुल, पुलिया सड़क, शिक्षा […]

पटना : सभा में केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि यह चुनाव नहीं चुनौती है. यह चुनाव तय करेगा कि बिहार का विकास करना है या विनाश. 15 वर्षों तक लालू व 10 वर्षों तक नीतीश ने राज किया. उन्हें यह बताना होगा कि कितने नौजवानों को रोजगार दिया, पुल, पुलिया सड़क, शिक्षा की व्यवस्था उनके लिए किया. राज्य की 62 प्रतिशत आबादी नौजवान है. 25 साल पहले जन्मा बच्चा आज नौजवान हो गया है. जो नौजवान थे, वे बूढ़े हो गये हैं. लेकिन, राज्य कि स्थिति जस की तस है.कलम, किताब, दूध की जगह नौजवानों को दारू का पाउच देने का काम किया जा रहा है.
गरीबों की बात करने वाले को यह बताना होगा कि सामाजिक न्याय केवल पत्नी, बेटा-बेटी के लिए सोचने से नहीं होता है. यदुवंशी को आज भी भैंस पर बैठा कर लाठी घुमाने की बात लालूजी करते हैं, लेकिन यदुवंशी भी अब आगे बढ़ना चाहता है. मोबाइल व कंप्यूटर के साथ ट्यूटर फेसबुक व गुगल से जुड़ कर वह दुनिया में आगे बढ़ना चाह रहे हैं.
रामकृपाल हनुमान की तरह 30 साल तक लालू का भक्त बन कर रहा, लेकिन आपने परिवार के सामने किसी को बढ़ने नहीं दिया. महुआ में रवींद्र यादव व राघोपुर में गरीब के बेटे सतीश यादव की हकमारी कर के आपने अपने बेटे को टिकट देने का काम किया है.
जनता इसका जवाब देगी. सभा की अध्यक्षता भाजपा नेता प्रो विजय कुमार सिन्हा ने किया. जबकि, मंच का संचालन गौतम चंद्रवंशी ने किया. कार्यक्रम में भाजपा के युवाध्यक्ष शशि भूषण कुमार बबलू, शिव नारायण गुप्ता, हम के अध्यक्ष अशोक मांझी रामचंद्र यादव आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में द्वारिका प्रसाद दानी, विनय कुमार सिन्हा, विनोद वर्मा, भोला सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें