14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटरों को मतदाता सूची व मतदान केंद्र की दे जानकारी : सिंह

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद आरपीसी सिंह ने दीघा विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं को संगठन के मूल मंत्र बताये. जदयू विधान पार्षद रणवीर नंदन के अनीसाबाद स्थित आवास पर आयोजित बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव से पहले मतदाताओं को मतदान केंद्र और मतदाता सूची की जानकारी देने का […]

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद आरपीसी सिंह ने दीघा विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं को संगठन के मूल मंत्र बताये. जदयू विधान पार्षद रणवीर नंदन के अनीसाबाद स्थित आवास पर आयोजित बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव से पहले मतदाताओं को मतदान केंद्र और मतदाता सूची की जानकारी देने का निर्देश दिया. इंटरनेट व मोबाइल के जरिये मतदाता अपना इपीक संख्या डालकर उनकी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही महिलाओं की सशक्त भागीदारी से ही वोट का प्रतिशत बढ़ेगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करिश्माई नेतृत्व के सामने भाजपा ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है. उन्होंने दीघा क्षेत्र के विकास व हर सहयोग देने के लिए उपलब्ध रहने की भी बात कही. बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधान पार्षद रणवीर नंदन ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने आप को राजीव रंजन प्रसाद (जदयू के प्रत्याशी) समझें. मतदाताओं की परेशानी का हल निकालें.
बैठख में दानापुर से महागंठबंधन के प्रत्याशी राजकिशोर यादव, बांकीपुर के प्रत्याशी कुमार आशीष के पिता अरुण कुमार वर्मा, जदयू के प्रदेश महासचिव रविंद्र सिंह,
सरदार कुलवंत सिंह सलूजा, छात्र समागम के अध्यक्ष रंजन कुमार, कांग्रेस के सचिव मनोज कुमार, अंजली सिन्हा, इम्तियाज अहमद समेत महागंठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें