14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में रोज 200 मतदाता जुड़वा रहे नाम

पटना : 60 दिन और 13 हजार 371 नए वोटर, यानी हर दिन दो सौ से ज्यादा मतदाता पटना जिले की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं. यह वो आंकड़ा है जो 31 जुलाई को मतदाता सूची के प्रारूप के अंतिम प्रकाशन के बाद सामने आये हैं. आने वाले दिनों में नए […]

पटना : 60 दिन और 13 हजार 371 नए वोटर, यानी हर दिन दो सौ से ज्यादा मतदाता पटना जिले की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं. यह वो आंकड़ा है जो 31 जुलाई को मतदाता सूची के प्रारूप के अंतिम प्रकाशन के बाद सामने आये हैं. आने वाले दिनों में नए मतदाताओं की संख्या और तेजी से बढ़ेगी.
इसके बाद पटना जिले में मतदाताओं की संख्या 45 हजार से पार होने की उम्मीद है. अभी मतदाता सूची का लगातार अपडेशन किया जा रहा है इसी दौरान ये नये मतदाता सूचीबद्ध हुए हैं. 31 जुलाई को प्रारूप प्रकाशन के समय पटना में 43 लाख 68 हजार 288 मतदाता थे. एक अगस्त से 30 सितंबर के बीच नए मतदाताओं के नाम जुड़ने के बाद अब संख्या बढ़ कर 43 लाख 81 हजार 577 हो गयी है.
दो महीने की इस अवधि के दौरान 82 मतदाताओं के नाम हटाये भी गये हैं. विधानसभा चुनाव के पूर्व मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने व संशोधन कराने के लिए आपके पास केवल छह दिन शेष बचा है. चुनाव आयोग के निर्देश पर नामांकन की अंतिम तारीख तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम चलना है.
इस बीच, नए नामों को शामिल किए जाने के साथ ही एक से अधिक स्थानों पर नाम होने पर उन्हें हटाने की कार्रवाई भी की जा रही है. 1 जनवरी को 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें