21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब बच्चों को मिल रही सृजनात्मक शिक्षा

दानापुर: नरगदा स्थित स्कूल ऑफ क्रिएटिव लर्निग के वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन रविवार को योजना व विकास विभाग के मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, टीफैक के कार्यकारी निदेशक प्रो प्रभात रंजन, डॉ अजय कुमार व प्राचार्या डॉ मृदुला प्रकाश ने किया. इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे ग्रामीण परिवार के […]

दानापुर: नरगदा स्थित स्कूल ऑफ क्रिएटिव लर्निग के वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन रविवार को योजना व विकास विभाग के मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, टीफैक के कार्यकारी निदेशक प्रो प्रभात रंजन, डॉ अजय कुमार व प्राचार्या डॉ मृदुला प्रकाश ने किया.

इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे ग्रामीण परिवार के बच्चों को क्रिएटिव लर्निग स्कूल सृजनात्मक शिक्षा दे रही है. बच्चों में उत्साह , उनकी तकनीकी क्षमता व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने की शैली अद्भुत है. इस स्कूल के माध्यम से बच्चों के सर्वागीण विकास की शिक्षा दी जा रही है. ऐसी ही शिक्षा की कल्पना कभी स्वामी विवेकानंद व महात्मा गांधी ने की थी.

हर कोना देता है शिक्षा का संदेश
उन्होंने कहा कि इस स्कूल का हर एक कोना शिक्षा का संदेश देता है. उन्होंने बच्चों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. प्रो शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के वास्तविक स्वरूप को आज पहली बार हमें देखने का मौका मिला है. टीफैक के कार्यकारी निदेशक प्रो प्रभात रंजन ने कहा कि इस स्कूल का हर प्रयोग मॉडल के रूप में विकसित हुआ है.

यह समाज और सरकार दोनों के लिए अनुकरणीय है. डॉ अजय कुमार व प्राचार्या डॉ मृदुला प्रकाश ने भी विचार व्यक्त किये. छात्र-छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया. वहीं बच्चों ने अनेक तरह के खेलों का भी प्रदर्शन किया, जिसमें एकाग्रता खेल में माधुरी, श्वेता, अनुप्रिया, अनिकेत, विशाल, रोहित, प्रेम, नीतीश आर्यन, नीरज, हिमांशु, जनक योग खेल में अमृता, हितेश, पिंस, जुटी, रोहित, निशांत, रजनीश , दीपक , खुशबू, आदि ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें