खगौल : शनिवार को पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल मुख्यालय स्थित अधिकारी कॉलोनी में सहायक अभियंता आरके भारती के क्वार्टर संख्या 44 डीइएफ में सात सांप निकलने से आसपास में दहशत का महौल बना हुआ है.
सहायक अभियंता आरके भारती ने बताया कि फतुहा से सत्येंद्र, पप्पू, मिथलेश व हरिभूषण समेत अन्य सपेराें को बुला कर क्वार्टर में छुपे सात सांपों को निकलवाया गया.