21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश में बिजली में सुधार की जरूरत : कोविंद वर्तमान में विद्युत उत्पादन संतोषप्रद नहीं : राज्यपाल

पटना : इंडियन सोसायटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन की ओर से तीन दिवसीय इस्ट जोन क्रिटिकल केयर काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. समारोह के दूसरे दिन उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पद्मश्री डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा ने कहा कि राज्य में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) का विकास हुआ है. लेकिन, उसे और विकसित […]

पटना : इंडियन सोसायटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन की ओर से तीन दिवसीय इस्ट जोन क्रिटिकल केयर काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है.

समारोह के दूसरे दिन उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पद्मश्री डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा ने कहा कि राज्य में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) का विकास हुआ है. लेकिन, उसे और विकसित करने की जरूरत है. इस आयोजन से सीसीयू और आइसीयू के क्षेत्र को विकसित करने में सहायता मिलेगी.

जिससे मरीजों को काफी सहायता भी मिलेगी. डॉ डीके श्रीवास्तव ने कहा कि क्रिटिकल केयर व आइसीयू की गुणवत्ता व उच्चस्तरीय व्यवस्था पर जोर दिया. डॉ अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में पिछले पांच-छह वर्षों से सीसीयू के क्षेत्र में विकास हुआ है. लेकिन, अब भी पर्याप्त नहीं है. यही कारण है कि राज्य में आइसीयू के कॉस्ट भी अधिक है. समारोह में पूर्वी जोन के करीब 250 डॉक्टर शामिल हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें