Advertisement
बस हादसा: मुआवजे के लिए प्रदर्शन
घटनास्थल के पास सड़क जाम कर किया हंगामा पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र की गुड़ की मंडी बिस्कोमान गोलंबर के पास गुरुवार को स्कूली बस से कुचल कर हुई वृद्ध व महिला की मौत के बाद शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शवों के साथ सड़क जाम कर हंगामा किया. […]
घटनास्थल के पास सड़क जाम कर किया हंगामा
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र की गुड़ की मंडी बिस्कोमान गोलंबर के पास गुरुवार को स्कूली बस से कुचल कर हुई वृद्ध व महिला की मौत के बाद शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शवों के साथ सड़क जाम कर हंगामा किया. इस दरम्यान लगभग दो घंटे तक हंगामा की स्थिति कायम रहने के बाद एसडीओ अनिल राय जाम स्थल पर पहुंचे और मृतकों के आश्रितों को दाह -संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टी योजना की राशि दी. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया
शवों आते फूटा गुस्सा: शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे जब नालंदा मेडिकल काॅलेज से पोस्टमार्टम के बाद शवों को लाया जा रहा था, तभी सब्जी बेचनेवाले दुकानदारों व मुहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
आक्रोशित लोगों ने सड़क आगजनी कर आंबेडकर गोलंबर को जाम कर मृतकों के आश्रितों को पांच लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग करने लगे . इसी बीच सूचना पाकर पहुंची आलमगंज पहुंची से लोगों की नोक-झोंक हुई. सड़क पर उतरे लोग बगैर मुआवजा के जाम हटाने को लोग तैयार नहीं थे.
मिले तीन-तीन हजार रुपये :
लगभग डेढ़ घंटे तक हंगामा की स्थिति बने रहने के बाद सूचना पाकर मौके पर एसडीओ अनिल राय व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला व दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे अधिकारियों आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया. साथ ही मृतक के आश्रितों को तीन-तीन हजार की सहायता राशि दी.
चालक को भेजा गया जेल : इधर, आरोपित चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आलमगंज थानाध्यक्ष अकील अहमद व यातायात थानाध्यक्ष फारूख हुसैन ने बताया कि जेठुली गांव निवासी चालक इंदर कुमार को गिरफ्तार किया गया है. चालक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. सड़क जाम की वजह से वन वे परिचालन के तहत गायघाट से कुम्हरार होकर जानेवाले ऑटो व बस के साथ, हाजीपुर जानेवाले ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित रहा. इससे लोगों को परेशानी हुई.
क्या है मामला
गुरुवार की शाम लगभग चार बजे स्कूली बस के ब्रेक फेल हो जाने से गुड़ की मंडी नहर पर निवासी वृद्ध सरयुग साव व गायघाट दक्षिणी गली निवासी मीना देवी की मौत हो गयी.
घटना में चार लोग राजकीय पॉलिटेक्निक, गुलजारबाग के कर्मी पंकज कुमार सिंह व दुर्गा चौधरी के अलावा उर्मिला देवी और मो. रियाज जख्मी हो गये थे. इधर, जख्मी उर्मिला देवी की स्थिति चिंताजनक होने की स्थिति में उसे निजी नर्सिंग होम में भरती कराया है. इधर जख्मी तीनों की स्थिति में सुधार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement