पटना: गांधी मैदान स्थित एसबीआइ की विशेषीकृत वैयक्तिक शाखा (एसपीबी) में बुधवार की अहले सुबह आग लगने से करीब 20 लाख की संपत्ति जल गयी. आग शॉर्ट-सर्किट से लगी थी.
सुरक्षा गार्ड को जानकारी मिलने तक पूरी शाखा राख में तब्दील हो चुकी थी. सुबह सात बजे फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. पटना फायर स्टेशन से तीन दमकल मौके पर पहुंचे और करीब 45 मिनट के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. शाखा के एजीएम एके पाठक ने बताया कि उन्हें 7.20 बजे सूचना मिली कि शाखा से धुआं निकल रहा है.
आशंका है कि चूहे ने बिजली के तार को काट दिया होगा और शॉट-सर्किट से आग लगी. अगलगी में कंप्यूटर, प्रिंटर, पंखे, फ्रिज, कुरसियां, सीसीटीवी कैमरे, एलसीडी, टेलीफोन सेट व स्कैनर सहित करीब 20 लाख रुपये के सामान जल गये. अगलगी में फ्लोर पर लगे टाइल्स को भी नुकसान पहुंचा है. फॉल्स सिलिंग पूरी तरह जल गयी.
नुकसान ज्यादा है. इसे ठीक करने में कई दिन लग जायेंगे. सुरक्षा गार्ड ने बताया कि शाखा में करीब सात फायर स्मोक सिस्टम लगे हैं, लेकिन धुआं निकलने के बावजूद सायरन नहीं बजा. पटना फायर ब्रिगेड के फायर ऑफिसर सिपाही सिंह ने बताया कि तीन दमकलों की सहायता से करीब पौने घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास की शाखाओं में भी फैल सकती थी.