21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ की एसपीबी शाखा खाक

पटना: गांधी मैदान स्थित एसबीआइ की विशेषीकृत वैयक्तिक शाखा (एसपीबी) में बुधवार की अहले सुबह आग लगने से करीब 20 लाख की संपत्ति जल गयी. आग शॉर्ट-सर्किट से लगी थी. सुरक्षा गार्ड को जानकारी मिलने तक पूरी शाखा राख में तब्दील हो चुकी थी. सुबह सात बजे फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. पटना फायर […]

पटना: गांधी मैदान स्थित एसबीआइ की विशेषीकृत वैयक्तिक शाखा (एसपीबी) में बुधवार की अहले सुबह आग लगने से करीब 20 लाख की संपत्ति जल गयी. आग शॉर्ट-सर्किट से लगी थी.

सुरक्षा गार्ड को जानकारी मिलने तक पूरी शाखा राख में तब्दील हो चुकी थी. सुबह सात बजे फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. पटना फायर स्टेशन से तीन दमकल मौके पर पहुंचे और करीब 45 मिनट के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. शाखा के एजीएम एके पाठक ने बताया कि उन्हें 7.20 बजे सूचना मिली कि शाखा से धुआं निकल रहा है.

आशंका है कि चूहे ने बिजली के तार को काट दिया होगा और शॉट-सर्किट से आग लगी. अगलगी में कंप्यूटर, प्रिंटर, पंखे, फ्रिज, कुरसियां, सीसीटीवी कैमरे, एलसीडी, टेलीफोन सेट व स्कैनर सहित करीब 20 लाख रुपये के सामान जल गये. अगलगी में फ्लोर पर लगे टाइल्स को भी नुकसान पहुंचा है. फॉल्स सिलिंग पूरी तरह जल गयी.

नुकसान ज्यादा है. इसे ठीक करने में कई दिन लग जायेंगे. सुरक्षा गार्ड ने बताया कि शाखा में करीब सात फायर स्मोक सिस्टम लगे हैं, लेकिन धुआं निकलने के बावजूद सायरन नहीं बजा. पटना फायर ब्रिगेड के फायर ऑफिसर सिपाही सिंह ने बताया कि तीन दमकलों की सहायता से करीब पौने घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास की शाखाओं में भी फैल सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें