9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित 11 जिलों में बनेगा पुलिस बैरक

पटना: सरकार ने विषम परिस्थिति में काम करनेवाले पुलिसकर्मियों खासकर एसटीएफ, बीएमपी व अर्धसैनिक बलों के जवानों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पुलिस बैरक बनाने का फैसला लिया है. नक्सल प्रभावित 11 जिलों में पुलिस बैरक बनाया जायेगा. गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है. बैरक के निर्माण […]

पटना: सरकार ने विषम परिस्थिति में काम करनेवाले पुलिसकर्मियों खासकर एसटीएफ, बीएमपी व अर्धसैनिक बलों के जवानों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पुलिस बैरक बनाने का फैसला लिया है. नक्सल प्रभावित 11 जिलों में पुलिस बैरक बनाया जायेगा. गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है.

बैरक के निर्माण पर 19 करोड़ 18 लाख रुपये खर्च होंगे. इसका निर्माण बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण निगम करेगा. गृह विभाग के आदेशानुसार, पटना में बीएमपी पांच के परिसर में 100 कर्मियों की क्षमतावाला बैरक बनेगा.

इसके अलावा गया, औरंगाबाद, नवादा, रोहतास, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, बांका, जमुई व दरभंगा की पुलिसलाइन में नया बैरक बनाया जायेगा. आइजी ऑपरेशन ने 14 अगस्त को गृह विभाग को नक्सल प्रभावित इन जिलों में पुलिस बैरक बनाने का प्रस्ताव दिया था. प्रस्ताव में कहा गया था नक्सल विरोधी अभियान में लगे जवानों को अभियान के लिए ठहराने की समस्या है. नये बैरक को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें