पटना :पटना जंक्शन को अज्ञात शख्स ने 100 नम्बर पर कॉल कर बम से उड़ाने की धमकी दी है. गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन पहले से ही इस तरह की घटनाओं के लेकर काफी सतर्क है. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब किसी अज्ञात शख्स ने इस तरह से पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी है . कई सप्ताह पहले पुलिस के वरीय अधिकारियों को एक अज्ञात शख्स ने फोन कर पटना रेलवे जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.