14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी मॉडल से ही होगी तरक्की : अखिलेश यादव

कार्यक्रम. मुट्ठी बन कर मजबूती से उभरेंगे सभी सहयोगी दल: अखिलेश यादव पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार पर ली चुटकी पटना : यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि बिहार को यूपी के विकास माॅडल की जरूरत है. इसी माॅडल पर चल कर बिहार तरक्की कर सकता है. मंगलवार को […]

कार्यक्रम. मुट्ठी बन कर मजबूती से उभरेंगे सभी सहयोगी दल: अखिलेश यादव
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार पर ली चुटकी
पटना : यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि बिहार को यूपी के विकास माॅडल की जरूरत है. इसी माॅडल पर चल कर बिहार तरक्की कर सकता है. मंगलवार को सपा की सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह में अिखलेश ने कहा कि समाजवादी रास्ता से ही बेहतर विकास होगा़ यूपी सरकार ने इसे कर के दिखाया है़
अब सपा के साथ शामिल अन्य समाजवादी दलों का जुटान हुआ है, जो एक मुट्ठी बन कर मजबूती से उभरेगा़ अखिलेश ने अपने भाषण में जहां राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर चुप्पी साधे रखी, वहीं, नीतीश कुमार पर इशारे -इशारे में हमला भी बोला. अखिलेश के समक्ष बिहार के 32 पूर्व विधायकों ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा का चुनाव सपा के चुनाव चिह्न साइकिल पर ही चुनाव लड़ेगी. सपा में राजद और जदयू के कई पदाधिकारी भी शामिल हुए. यूपी के सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना कहा कि बिहार के विकास के लिए सवा लाख करोड़ का पैकेज देने की बात कही गयी है़ गरीबों को यह नहीं पता कि एक करोड़ में कितने लाख होते है़ं कैसे जनता में खुशहाली आयेगी़
बिहार में डेढ़ साल में अच्छे दिन आये कि नहीं यह तो मैं नहीं जानता, लेकिन यूपी में अच्छे दिन नहीं आये़ गंगा नदी की सफाई के बदले उसे घेर कर उसमें जहाज चला कर व्यापार शुरू करने की बात हो रही है़ काला धन लाने के मामला का क्या हुआ़ भाजपा से क्या उम्मीद की जा सकती है़ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कुछ, किया कुछ़ डीएनए के बारे में लोग नहीं जानते थे, अब उसकी चर्चा होने लगी है़ बिहार सरकार के कार्यकलाप पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हुए कहा कि यहां भी योजनाओं पर सही तरीके से काम होता तो लोगों को सुविधा मिलती़ बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कोई ऐसी योजना नहीं चल रही जिससे घर बन जाये़ संसाधन रहने पर गरीबों तक सुविधा पहुंचाने का काम समाजवादियों ने किया है़ अपने पिता मुलायम सिंह यादव के बारे में कहा कि वे जो बोलते हैं वह करते है़
सम्मेलन में राजद, जदयू,भाजपा के नेता व पूर्व विधायक रह चुके 32 लोग सपा में शामिल हुए़ इनमें जदयू की गुड्डी चौधरी, पूर्व मंत्री बसावन भगत सहित अन्य लोग शामिल है़ं सम्मेलन को सांसद तारिक अनवर व पप्पू यादव, पूर्व मंत्री रघुनाथ झा, देवेंद्र यादव व नागमणि, नेपीपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा सहित यूपी के मंत्री रामगोविंद चौधरी, ओमप्रकाश सिंह, नारद राय, सांसद किरणमय नंदा सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया़ सपा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव ने मंच संचालन किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें