10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने टिकट काट कर दिया धोखा : गुड्डी

पटना. रुन्नीसैदपुर से जदयू विधायक गुड्डी देवी ने टिकट कटने पर जदयू से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मुख्यंमत्री नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा है. कहा कि जदयू ने उन्हें धोखा दिया है. मुझे टिकट कटने की कतई उम्मीद नहीं थी़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है, लेकिन मेरे साथ धोखा हुआ […]

पटना. रुन्नीसैदपुर से जदयू विधायक गुड्डी देवी ने टिकट कटने पर जदयू से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मुख्यंमत्री नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा है. कहा कि जदयू ने उन्हें धोखा दिया है. मुझे टिकट कटने की कतई उम्मीद नहीं थी़
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है, लेकिन मेरे साथ धोखा हुआ है. पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री से मेरी बात हुई थी. उन्होंने क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया था, लेकिन जब महागंठबंधन के सीटों की चयन की घोषणा हुई, तो रुन्नीसैदपुर राजद के खाते में चली गयी.
यह तो धोखे में रखनेवाली बात हो गयी. उन्होंने कहा कि मैं दो बार से रुन्नीसैदपुर से जीत रही थी. ऐसे में टिकट क्यों काटा गया, समझ से परे हैं. अब रुन्नी सैदपुर से चुनाव लड़ना है. वहां की जनता का डिमांड भी यही है. जिस प्रकार दो चुनावों में जंगलराज के खिलाफ जनता ने हमें वोट दिया है, उसी प्रकार रुन्नीसैदपुर में जंगलराज फिर से पनपने नहीं दूंगी़
उधर, गुड्डी देवी के पति राजेश चौधरी भी इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे साथ भी जदयू ने धोखा दिया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने सीतामढ़ी से विधान परिषद चुनाव में मेरा नाम उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था, लेकिन बाद में नाम बदल दिया गया. अब रुन्नीसैदपुर से मेरी पत्नी विधायक गुड्डी देवी का टिकट काट दिया है. अब मैं भी सुरसंड से चुनाव लड़ूंगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें