Advertisement
सात देशों की विदेशी मुद्रा के साथ नेपाली युवक पकड़ाया
दूसरे दिन भी चला छापेमारी अभियान पटना : निष्पक्ष और भय रहित मतदान के लिए चुनाव आयोग के छापेमारी अभियान में मधुबनी जिला के देवधा से सात देशों के मुद्रा बरामद किया गया है़ विदेशी मुद्रा के साथ नेपाल के धनुषा जिले के मो सलीम को गिरफ्फ्तार किया गया है़ निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर […]
दूसरे दिन भी चला छापेमारी अभियान
पटना : निष्पक्ष और भय रहित मतदान के लिए चुनाव आयोग के छापेमारी अभियान में मधुबनी जिला के देवधा से सात देशों के मुद्रा बरामद किया गया है़ विदेशी मुद्रा के साथ नेपाल के धनुषा जिले के मो सलीम को गिरफ्फ्तार किया गया है़
निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर लक्ष्मणन ने बताया कि बरामद विदेशी मुद्रा में 67 हजार रुपये नेपाली, 196 कतर, 10 हजार इंडोनेशियन, 10 सउदी आरिबया, 20 संयुक्त अरब अमीरात की, पांच बंगलोशी और एक मलेशियन मुद्रा हैं.
उन्होंने बताया कि अवैध देसी और विदेसी शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान में सोमवार को 24856 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया़ इस दौरान 85 किलो गांजा और 1.5 लाख रुपये के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दायर मामलों में सरकारी और निजी भवनों के दिवालों पर पोस्टर साटने, दिवाल पर लिखने और बैनर लगाने के 21 मामले, वाहनों के दुरुपयोग के 10, लाउडीस्पीकर के दुरुपयोग के दो मामले दर्ज किये गये हैं.
सोमवार को हुई कार्रवाई में 11 हथियार और 70 कारतूस जब्त किये गये़ 199 हथियारों के लाइसेंस की जांच, 1065 हथियार जमा कराने और 355 हथियरों के लाइसेंस रद्द करने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सघन वाहन जांच के दौरान 15.64 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया़
माह के अंत में चुनाव आयोग के पूरी टीम का बिहार दौरा : विधानसभा चुनाव की तैयारी की अंतिम रूप से समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की पूरी टीम 28 या 29 सितंबर को पटना पहुंचेगी़
टीम द्वारा विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशत बढ़ाने, भयरहित चुनाव कराने, सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, मतदान के लिए कर्मियों के प्रशिक्षण सहित जिलों में हुए अब तक की अन्य तैयारियों का जायजा लेंगे़ निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार टीम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त डा नसीम जैदी, आयुक्त एके जोति, ओम प्रकाश रावत आदि शामिल होंगे़
आयोग की कार्रवाई
मोतिहारी 17. 63 लाख
पीपरा 14.3 लाख
डुमरियाघाट 3.60 लाख
बेगुसराय 05 लाख
सीवान 8.50 लाख
नवीनगर 85 किलो गांजा
नवादा वाहन चेकिंग में दो लाख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement