जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. मृतक जग्गू पासवान फुलवारीशरीफ के गोनपुरा गांव के निवासी थे. परिजनों के अनुसार जग्गू अपने बेटे के साथ बाइक से जा रहे थे. तभी गौरीचक के मुसना पर इलाके में बोलेरो ने दोनों को कुचल दिया. केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव व फुलवारीशरीफ प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान मृतक के घर जाकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी.
Advertisement
दुर्घटना: फुलवारीशरीफ में बोलेरो ने बाप-बेटे को मारा धक्का, पिता की मौत, पुत्र जख्मी
फुलवारीशरीफ: पटना- गया रोड में बेलगाम बोलेरो ने बाइक सवार पिता – पुत्र को कुचल दिया. यह हादसा गौरीचक थाना के मुसना पर के पास घटी, जिसमें मौके पर ही पिता अखिलेश उर्फ जग्गू पासवान (40वर्ष ) की मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल पुत्र नीतेश पासवान को इलाज के लिए राजधानी के […]
फुलवारीशरीफ: पटना- गया रोड में बेलगाम बोलेरो ने बाइक सवार पिता – पुत्र को कुचल दिया. यह हादसा गौरीचक थाना के मुसना पर के पास घटी, जिसमें मौके पर ही पिता अखिलेश उर्फ जग्गू पासवान (40वर्ष ) की मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल पुत्र नीतेश पासवान को इलाज के लिए राजधानी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. मृतक जग्गू पासवान फुलवारीशरीफ के गोनपुरा गांव के निवासी थे. परिजनों के अनुसार जग्गू अपने बेटे के साथ बाइक से जा रहे थे. तभी गौरीचक के मुसना पर इलाके में बोलेरो ने दोनों को कुचल दिया. केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव व फुलवारीशरीफ प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान मृतक के घर जाकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी.
अंतिम संस्कार में आये किशोर की डूबने से मौत : बाढ़़ रविवार को उमानाथ घाट पर शवदाह करने आये 13 वर्षीय किशोर कैलाश यादव की डूब जाने से मौत हो गयी़ मृतक नवादा जिले के महादेव विगहा गांव का निवासी था़ थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि किशोर अपने रिश्तेदार के शव का अंतिम संस्कार करने घाट पर गया था़ इसी दौरान तेज धारा में बह गया ़ शव को बरामद कर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है़
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत :
यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में जख्मी वैशाली निवासी 62 वर्षीया मुनकिया देवी की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हो गयी. अस्पतालकर्मियों ने बताया कि शनिवार की रात महिला को पुलिस ने उपचार के लिए भरती कराया था. महिला करमलीचक के पास सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement