पटना : छह वाम दलों ने भले ही इस बार बिहार विधान सभा का चुनाव एक हो कर लड़ने का निर्णय लिया हो, किंतु वाम दलों के बीच कई सीटों पर फ्रेंडली-फाइट की स्थिति अभी से ही बनती नजर आ रही है. सात सीटों पर पर दो-दो वाम दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इन उम्मीदवारों ने नामांकन की तैयारी भी शुरू कर दी है. अभी वाम दलों ने 62 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं. जिन 62 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है, उनमें भी सभी दलों के बीच द्वंद्व है.
भागलपुर के कहलगांव से अभी तक किसी वाम दल ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं. वहां से सीपीआई, सीपीएम और माले भी अपना उम्मीदवार देना चाहती है. वाम दलों के उधेड़बुन में अभी तक इस सीट के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किये गये हैं. बहादुरपुर से तो माकपा ने श्यामा भारती को अपना उम्मीदवार घोषित कर भी दिया है, किंतु इस सीट पर अभी भी भाकपा और माले अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. सीपीआई, सीपीएम और माले के शीर्ष नेता दिल्ली में लगातार फ्रेंडली-फाइट की स्थिति टालने को ले कर मंथन कर रहे हैं. कुर्था सीट को ले कर माले और एसयूसीआई के बीच और तरैया -सुगौली सीट को ले कर माकपा-भाकपा के बीच फ्रेंडली-फाइट की पक्की उम्मीद है. कोई दल अपने उम्मीदवार वापस लेने को तैयार नहीं है. कुर्था सीट पर माले के राष्ट्रीय महा सचिव दीपांकर भट्टाचार्य तक ने फ्रेंडली-फाइट करने की बात कही है.
इन सीटों पर फ्रेंडली फाइट
तरैया गीता सागर (माकपा) और सभापाति रॉय (माले) के बीच
कल्याणपुर राम नारायण सिंह (भाकपा) और जीवछ राम (माले) के बीच
पटना साहिब अनय मेहता (माले) और वीरेंद्र ठाकुर (आरएसपी) के बीच
कुर्था अवधेश यादव (माले) और पियूख कुमार (एसयूसीआई) के बीच
चकाई मनोज पांडेय (माले) और धीरज कुमार राम ( आरएसपी) के बीच
महुआ विश्वनाथ विपल्लवी( भाकपा) और ललित घोष ( एसयूसीआई) के बीच
सुगौली राधा मोहन सिंह (भाकपा) और मदन मोहन यादव ( माकपा) के बीच
55 सीटों पर प्रत्याशी तय करने में भाकपा और माले को छूट रहा पसीना
भाकपा और माले अपने कोटे की शेष बची 55 सीटों पर प्रत्याशी चयन करने को ले कर रविवार को दिन भर मंथन करते रहें, हालांकि दोनों दल अपने-अपने प्रत्याशी फाइनल नहीं कर पाये. कल पुन: प्रत्याशी चयन को ले कर दोनों दलों की बैठक होगी. भाकपा और माले ने अपने-अपने कोटे की शेष बची सभी सीटों पर 22 से 23 सितंबर तक प्रत्याशी फाइनल करने का लक्ष्य तय किया है. भाकपा ने पांच चरणों के लिए अपने 81 प्रत्याशियों की घोषणा की है. वह कम-से-कम 10 और सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी, हालांकि पार्टी पर इस बार कम-से-कम 103 सीटों पर प्रत्याशी देने का दवाब बना है. उधर माले भी अपने कोटे की शेष बची 45 सीटों पर अपने प्रत्याशी तय नहीं कर पा रही है. आज प्रत्याशी चयन को ले कर पार्टी मुख्यालय में घंटों चली बैठक में 23 सीटों पर ही बात बनी. प्रत्याशी चयन को ले कर माले के प्रदेश पदाधिकारियों की कल पुन: बैठक होगी. वाम दलों में सीटों को ले कर चल रहे विवाद को सलटाने के लिए भी 22 सितंबर को माकपा, भाकपा, माले, एसयूसीआई, आरएसपी और फॉरवर्ड ब्लॉक के पदाधिकारियों की बैठक होगी.
सपा ने पहले चरण के लिए जारी की सूची
सपा ने पहले चरण में होनेवाले चुनाव में 17 सीट पर लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी ने नौ सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है़ इसके अलावा आठ सीट पर प्रत्याशियों की सूची देर रात तक जारी होगी. पार्टी कार्यालय में सीटों के चयन को लेकर मंथन होता रहा. बाद में सीटों का चयन होने के बाद प्रत्याशी तय किये गये. पार्टी ने फिलहाल नौ प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने बेगूसराय से दिलीप केशरी, सूर्यगढ़ा से रामानुज सिंह, लखीसराय से रामाशीष कुमार, जमालपुर से पप्पू यादव, धरैया से गणेश पासवान, नाथनगर से दिवाकर चंद्र दूबे, कहलगांव से शोभाकांत मंडल, रोसड़ा से शत्रुघ्न पासवान व सरायरंजन से रामाश्रय साहनी को प्रत्याशी बनाया है. सपा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि आठ सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा शीघ्र की जायेगी. उन्होंने बताया कि तीसरा मोरचा में शामिल अन्य दल अपने-अपने स्तर से सीट का आकलन कर प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे. चुनाव में सपा 85 सीट पर लड़ेगी.