14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़िता ने मुंह खोला, तो शिक्षक पर कसेगा पुलिस का शिकंजा

पटना : पटना वीमेंस काॅलेज की पीड़िता ने अगर पुलिस व कोर्ट के सामने अपना बयान दिया, तो आरोपित शिक्षक संजय दत्ता की मुश्किलें और बढ़ेंगी. पुलिस का शिकंजा कसने लगेगा. अब तक वह छात्रा पुलिस के सामने नहीं आयी है. लेकिन 17 सितंबर को कॉलेज की 15 छात्राओं ने एसएसपी विकास वैभव के सामने […]

पटना : पटना वीमेंस काॅलेज की पीड़िता ने अगर पुलिस व कोर्ट के सामने अपना बयान दिया, तो आरोपित शिक्षक संजय दत्ता की मुश्किलें और बढ़ेंगी. पुलिस का शिकंजा कसने लगेगा. अब तक वह छात्रा पुलिस के सामने नहीं आयी है. लेकिन 17 सितंबर को कॉलेज की 15 छात्राओं ने एसएसपी विकास वैभव के सामने उनके कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराया है. पुलिस का पूरा अनुसंधान पीड़िता के बयान पर टिका है.

दरअसल, पटना वीमेंस कॉलेज की बीएमसी डिपार्टमेंट की छात्रा को ब्लैक मेल करने की कोशिश तथा यौन शोषण के प्रयास के पूरे मामले में पुलिस के पास कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है. सोशल वेबसाइट पर पोस्ट किये गये संवाद और वाट्स एप के जरिये कॉलेज कैंपस से बाहर आये मामले को आधार बना कर पुलिस ने एफआइआर दर्ज किया है. आरोप है कि शिक्षक संजय दत्ता फिजिकल टच करते थे और नंबर बढ़ाने के नाम पर पीड़ित छात्रा को फोन पर ब्लैक मेल कर रहे थे. उसे अकेले कॉलेज में बुलाया था. पर शिक्षक और छात्रा के बीच जो फोन पर बात हुयी, उसकी रिकार्डिंग किसी के पास नहीं है.

कॉलेज की प्रिसिंपल मैरी जैसी तथा पुलिस दोनों का कहना है कि इस तरह के आरोप जरूर सामने आये हैं, पर प्रमाण नहीं मिला है. यह पूरा मामला अब पीड़िता के बयान पर है.

पुलिस का कहना है कि कॉलेज की जो भी छात्रा अपना बयान देना चाहती है, वह पुलिस के सामने िबना किसी डर-भय के आये. अब अगर पीड़िता पुलिस के सामने मुंह खोलती है, तो अनुसंधान की दिशा तय हो जायेगी. पुलिस आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार करेगी. गौरतलब है कि 15 सितंबर की रात एसएसपी के आदेश पर कोतवाली इंस्पेक्टर रमेश कुमार सिंह ने आरोपित शिक्षक संजय दत्ता के खिलाफ एफआआर दर्ज की है.
बयान के लिए कोतवाली पुलिस रोज जा रही कॉलेज
छात्रा का बयान दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस रोज पटना वीमेंस कॉलेज जा रही है. कुछ छात्राओं से पुलिस ने मामले की जानकारी भी लेनी चाही, लेकिन वह कुछ नहीं बोली. करीब आधा दर्जन छात्राओं ने कहा कि यहां बहुत कुछ होता है पर हम बयान नहीं दे सकते. पूरे मामले में यही सीन बना हुआ है. कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है.
पीिड़ता का बयान जरूरी
जो भी छात्राओं ने बयान दर्ज कराया है उसका अवलोकन किया जा रहा है. प्रयास है कि पीड़िता और अन्य छात्राओं का बयान दर्ज किया जाए. अगर ऐसा होता है तो शिक्षक को गिरफ्तार किया जायेगा और कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
विकास वैभव, एसएसपी पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें